Uttar Pradesh Mukhyamantri Awas Yojana उत्तर प्रदेश आवास योजना

Uttar Pradesh Mukhyamantri Awas Yojana उत्तर प्रदेश आवास योजना 
उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना को लागु किया गया है। इस योजना के जरिए सरकार दवारा इन लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करेगी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) के तहत छूट गए थे। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा। 
UP Mukhyamantri Awas Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दवारा राज्य के बेसहारा लोगों को रहने के लिए मकान की व्यवस्था करने हेतु आवास योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार दवारा पात्र लोगों को आवास प्रदान किए जाएंगे। जिसके लिए सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए 25.54 लाख घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक इस योजना के लिए 7369 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं और योजना की पहली किस्त के रुप में 87 करोड़ रूपये 21562 लोगों के बैंक खाते में ट्रासफ़र कर दी गई है। जो आवेदक आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|     

Uttar Pradesh Mukhyamantri Awas Yojana
योजना का अवलोकन

योजना का नाम

मुख्यमंत्री आवास योजना

किसके दवारा शुरू की गई

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा

लाभार्थी

राज्य के नागरिक

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता

गरीव लोगों को रहने के लिए घर प्रदान करना

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन

आधिकारिक वेबसाइट

pmayg.nic.in/netiayHome

उत्तर प्रदेश आवास योजना का उद्देश्य
  • योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को राज्य सरकार दवारा रहने के लिए आवास प्रदान करना है|
योजना के जरिए मिलने वाली आर्थिक सहायता

केंद्र सरकार की ओर से सभी को आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पहले से ही राज्य में चल रही है। जिसके लिए PMAY के तहत केंद्र सरकार दवारा EWS लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है| अगर उत्तर प्रदेश की वात करे तो राज्य सरकार 1 लाख रूपए की वित्तीय सहायता लाभार्थीयों को प्रदान कर रही है। इस योजना के लिए सरकार ने निम्न आय वर्ग, विधवा ट्रांसजेंडर आदि वर्गों को भी शामिल किया है। इन वर्ग के लाभार्थीयों को सरकार दवारा आवास प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि कोई वेसहारा विना घर के न रहे। 
UP आवास योजना के लाभ
  • उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना का लाभ राज्य के बेसहारा लोगों को मिलेगा|
  • जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है उन्हे सरकार दवारा घर मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि उन लोगों को सड़क या झोपड़ियों में ना रहना पड़े।
  • सरकार इस योजना के तहत गरीब लोगों के बैंक खाते में घर वनाने के लिए पैसे ट्रांसफर करेगी|
  • इस पैसे के उपयोग से आवेदक को घर वनाने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
  • घर निर्माण से पहले भवन डिजाइन पर स्वीकृति अनिवार्य होगी|
  • योजना के अंतर्गत मुफ्त में आवास के अलावा LIG/EWS/MIG1 श्रेणी से संबंधित लोगों को सस्ती कीमतों पर घर उपलब्ध कराए जाएगे।
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जो घर लोगों को दिए जाएंगे उन्हें चार श्रेणियों में बांटा गया है- LIG, EWS, MIG, HIG
  • योजना के अनुसार विकलांगो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ग्राउंड फ्लोर अनिवार्य किए गए हैं|
  • उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना का लाभ लाभार्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त होगा|
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की मुख्य विशेषताऐं
  • राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को मकान उपलव्ध करवाना। 
  • घर वनाने की राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे ट्रांसफर करना। 
  • अब राज्य का कोई भी व्यकित विना घर के नही रहेगा। 
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना। 
UP ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार में से किसी के पास भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो।
  • इस योजना के लिए EWS श्रेणी के रूप में सहायता दी जाएगी। 
  • केवल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत LIG और MIG की श्रेणी में आने वाले आवेदको को ही क्रेडिट सब्सिडी योजना के लिए योग्य माना जाएगा। 
आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्व प्रमाणित घोषणा पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए कैसे करे आवेदन
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको Awaassoft वाले सेकशन मे जाकर Data Entry वाले बटन पे क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज मे आपको DATA ENTRY For AWASS+ वाले ऑपशन मे जाकर Login वाले बटन पे किलक करना है। 
  • अब आपको अपने राज्य और जिले का नाम सलेक्ट करना है, फिर आपको Continue बटन पे किलक कर देना है। 
  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा| इस फॉर्म मे आपको यूजर नेम और पासवर्ड भरना है, उसके बाद आपको लॉगिन के बटन पे किलक कर देना है। 
  • लॉगिन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड आपको ब्लॉक लेवल अधिकारी से प्राप्त होगा। इसके लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स जो योजना के लिए मांगे गए हैं, उनकी फोटोकॉपी को अपने तहसील के ब्लॉक में जमा करवानी होगी और आपको यह सूचित करना होगा की आपको मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करना है।
  • उसके बादआपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके यूजर नेम और पासवर्ड डालकर आवेदन कर दिया जायेगा अगर आप इस योजना के लिए पत्र होंगे तो आपके खाते में इस योजना के तहत जो भी क़िस्त होगी वो सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आपको योजना का लाभ मिल जाएगा। 
उत्तर प्रदेश आवास योजना के लिए जिलेवार सूची  
  • आगरा
  • अलीगढ़
  • इलाहाबाद
  • अम्बेडकर नगर
  • अमेठी (छत्रपति साहूजी महाराज नगर)
  • अमरोहा (जेपी नगर)
  • औरैया
  • आजमगढ़
  • बागपत
  • बहराइच
  • बलिया
  • बलरामपुर
  • बाँदा
  • बाराबंकी
  • बरेली
  • बस्ती
  • भदोही
  • बिजनौर
  • शाहजहांपुर
  • बुलंदशहरी
  • चंदौली
  • चित्रकूट
  • देवरिया
  • एटा
  • इटावा
  • फैजाबाद
  • फर्रुखाबाद
  • फतेहपुर
  • फिरोजाबाद
  • गौतमबुद्ध नगर
  • गाज़ियाबाद
  • गाजीपुर
  • गोंडा
  • गोरखपुर
  • हमीरपुर
  • हापुड़ (पंचशील नगर)
  • हरदोई
  • हाथरस
  • जालौन
  • जौनपुर
  • झांसी
  • कन्नौज
  • कानपुर देहात
  • कानपुर नगर
  • कांशी रामनगर (कासगंज)
  • कौशाम्बी
  • कुशीनगर (पडरौना)
  • लखीमपुर– खीरी
  • Lalitpur
  • लखनऊ
  • महाराजगंज
  • महोबा
  • मैनपुरी
  • मथुरा
  • मौ
  • मेरठ
  • मिर्जापुर
  • मुरादाबाद
  • मुजफ्फरनगर
  • पीलीभीत
  • प्रतापगढ़
  • रायबरेली
  • रामपुर
  • सहारनपुर
  • संभल (भीम नगर)
  • संतकबीर नगर
  • शाहजहांपुर
  • शामली (प्रबुद्ध नगर)
  • श्रावस्ती
  • सिद्धार्थ नगर
  • सीतापुर
  • सोनभद्र
  • सुल्तानपुर
  • उन्नाव
  • वाराणसी
Source: https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें