How to Apply Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram 2022 आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

How to Apply Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram 2022 आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

झारखंड में हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने पर आगामी 12 अक्टूबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। 2 चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट लाभुकों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य के सभी डीसी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram 2022

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री माननीय हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में करने का फैसला लिया गया है। पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक संचालित किया जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गत वर्ष राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचों प्रान्त उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की इस पहल को अपार सफलता मिली थी।

How to Apply Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram 2022

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य भर में विभिन्न योजनाओं का फायदा प्रदान करने हेतु कुल प्राप्त 35.95 लाख आवेदनों में से 35.56 लाख आवेदन निष्पादित किए गए थे। इस प्रकार तकरीबन 99% आवेदनों का निष्पादन किया गया एवं इससे आमजन काफी लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम की सराहना न केवल इस राज्य में हुई बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि पर भी इसकी प्रशंसा की गई एवं इस कार्यक्रम को अत्यधिक जनोपयोगी बताया गया था।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2022 हाइलाइट्स

कार्यक्रम का नाम

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram

शुरू किया जा रहा है

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा

कब शुरू किया जाएगा

12 अक्टूबर से

कितने चरण होंगे

दो चरण होंगे (पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक दूसरा चरण 1
से 12 नवंबर 2022 तक)

लाभार्थी

ग्रामीण इलाकों के नागरिक

उद्देश्य

शिविरों का आयोजन करके अलग-अलग तरह की योजनाओं का लाभ प्रदान
करना

साल

2022

कार्यक्रम की श्रेणी

झारखंड सरकारी कार्यक्रम

1 नवंबर से दूसरे चरण की हुई शुरुआत

हेमंत सरकार ने झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत 1 नवंबर 2022 से कर दी है। राज्य में इस योजना का दूसरा चरण 1 से लेकर 14 नवंबर तक संचालित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रखंडों के पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन रांची में हो रहा है। साथ ही रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड में भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आम जनता के बीच ‌झारखंड सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा और शिविरों में ही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाएगा। इस योजना का पहला चरण 12 से लेकर 22 अक्टूबर 2022 तक संचालित किया गया है।
दूसरे चरण का संचालन रांची में

इस योजना के तहत दूसरे चरण का संचालन रांची में 1 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक होगा। दूसरे चरण में राज्य के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतो और नगर निगम क्षेत्र के वार्ड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सूची हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।
  • बेड़ो पंचायत, बेड़ो
  • बरवादाग एवं जोन्हा पंचायत, अनगड़ा
  • बाड़े पंचायत, बुढ़मू
  • बारूहातू पंचायत, बुंडू
  • चिनारो पुरियो पंचायत, ईटकी
  • चामा पंचायत, चान्हो
  • मेसरा पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत, कांके
  • बमने पंचायत, खलारी
  • बोकरण्दा पंचायत, लापुर
  • बनसिया पंचायत, राहे
  • बरगड़ी पंचायत, मांडर
  • देवरी पंचायत, नगड़ी
  • बंधुवा एवं टाटी पूर्वी पंचायत, नामकुम
  • बारेडीह पंचायत, ओरमांझी
  • बड़ाचांगडू पंचायत, सिल्ली
  • बानापीड़ी पंचायत, रातू
  • दुलमी पंचायत, सोनाहातू
  • लुंगटू एवं तमाड पश्चिमी पंचायत, तमाड़
  • वार्ड 25 एवं 26 ( नगर निगम क्षेत्र)
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Programme Objective

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि 2 चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच रखा जाएगा। एवं साथ ही शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे। सरकार ने Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिकता उन पंचायतों को ज्यादा देने का आदेश दिया है जहां पिछले साल किसी कारणवश शिविर नहीं लगाया जा सका था।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नए ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद इन आवेदनों की जांच होगी और फिर लाभुकों को दिया जाएगा।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लाभ 
  • झारखंड में Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा।
  • राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
  • बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
  • पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक संचालित किया जाएगा।
  • 2 चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • इसको लेकर राज्य के सभी डीसी को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं।
  • मालूम हो कि पिछले साल राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
  • पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की इस पहल को अपार सफलता मिली थी।
इस कार्यक्रम में अलग-अलग गतिविधियों का होगा संपादन
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के लिए नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच लाभ नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्थिति के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त CMEGP के अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना होगा। मनरेगा के अंतर्गत हर एक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15 वे वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारम्भ करने के अलावा धोती, साड़ी, लूंगी और कंबल का विवरण करना।
वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अघतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निपटारा, असंगठित मजदूरों का ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीटीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया/शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली और पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram Eligibilities
  • आवेदक को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • ग्रामीण इलाके के लोग ही इस कार्यक्रम का लाभ लेने के पात्र है।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे की ओर जीवन यापन करने वाले, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिकों को ही इसका फायदा दिया जाएगा।
Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिलेवार शिविर अनुसूची

बोकारो

दुमका

गोड्डा

खूंटी

पाकुड़

साहेबगंज

चतरा

पूर्व सिंहभूम

गुमला

कोडरमा

पलामू

सरायकेला खरसावां

वेस्ट सिंहभूम

देवघर

हजारीबाग

गढ़वा

लातेहार

रामगढ़

सिमडेगा

धनबाद

गिरिडीह

जामतारा

लोहरदगा

रांची

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • प्रथम आपको आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको Block/ULB Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ब्लॉक लॉगइन पेज खुल जाएगा।
  • आपको इस पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
  • आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करके सर्च के चिन्ह पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सर्च के चिन्ह पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं।
  • इस तरह से आप आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत किए गए आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar शिविर विवरण जाने की प्रक्रिया
  • प्रथम आपको आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Camps Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस पेज पर अपने कैंप, जिले का चुनाव, ब्लॉक और डेट दर्ज करनी होगी।
  • दर्ज करने के पश्चात आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके कैंप की डिटेल आ जाएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से शिविर विवरण के बारे में जान सकते हैं।
आवेदक द्वारा फीडबैक देने की प्रक्रिया
  • प्रथम आपको आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Citizen Feedback के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने फीडबैक पेज खुल कर आ जाएगा।
  • आपको यहां पर अपना पावती नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • दर्ज करने के पश्चात आपको गेट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी।
  • प्रतिक्रिया देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपकी प्रतिक्रिया देने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पंचायत लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • प्रथम आपको आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको पंचायत लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पंचायत लॉगइन पेज खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत पंचायत लोगिन करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Source: https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****