EPFO Pension आपके माता-पिता को भी देता है आजीवन पेंशन, जानिए कैसे
ईपीएफओ सदस्यों के माता-पिता को पेंशन देता है
EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलने वाली पेंशन सिर्फ उन्हीं की नहीं बल्कि उनके आश्रितों की भी होती है. यदि किसी अभिदाता की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार, विशेषकर उसके माता-पिता को उसकी पेंशन का लाभ दिया जाता है. ईपीएफओ का कहना है कि नौकरीपेशा बेटे या बेटी के खोने पर विभाग ऐसे बुजुर्गों के साथ खड़ा है. ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक, ऐसे माता-पिता जिन्होंने अपने नियोजित बच्चे को खो दिया है, उन्हें आजीवन पेंशन मिलती है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं.
इन शर्तों को पूरा करने पर आजीवन पेंशन मिलती है
ईपीएफओ के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है और अगर वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला है और उसके माता-पिता आश्रित हैं, तो ऐसे मामलों में आश्रितों को ईपीएस-95 नियम के तहत आजीवन पेंशन मिलती है. हालांकि इसमें शर्त यह है कि कर्मचारी ने कम से कम 10 साल की सेवा पूरी कर ली हो. साथ ही यदि कर्मचारी नौकरी के दौरान किसी बीमारी के कारण शारीरिक रूप से विकलांग हो जाता है तो कर्मचारी को भी आजीवन पेंशन मिलती रहेगी. भले ही उसने शर्तों के अनुसार 10 साल की सेवा पूरी नहीं की हो.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/business/utility/report-how-epfo-can-give-pension-your-parents-4057931
0 Comments
Post a Comment