Bihar Online Mutation अब दाखिल खारिज में नहीं चलेगी कर्मचारी की मन मानी?
Bihar Online Mutation 4553 नया पदों पर भर्ती
उस पर कार्रवाई होगी और उसके साथ ही विभागीय मंत्री ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि 4353 राजस्व कर्मचारी को पोस्टिंग की जाएगी और ऑनलाइन तरीके से मंगलवार को की जाएगी जिससे किसी की चुनौती गिरी जिले में नहीं हो और इनकी बहाली के लिए 2014 में वैकेंसी निकाली गई थी और वर्तमान में राज्य कर्मचारी की संख्या 18 से फिर भी और कर्मचारी की जरूरत है इनकी बहाली जल्द की जाएगी।
ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद पर कहा कि उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं
जैसा कि मंत्री ने ट्रांसफर पोस्टिंग के पुराने विवाद पर कहा कि उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं है यह किसी की निजी नहीं है बल्कि सरकारी काम है और सब कानून से चलता है। विभागीय स्तर पर फिर से इसकी समीक्षा की जा रही है और जल्दी आप सभी को मैं यह बता दो कि ट्रांसफर पोस्टिंग हो जाएगी मंत्री ने बताया कि अप्रैल से जुलाई तक 270 अंचल में एक हजार 1799 अतिक्रमण को हटाया गए और इसमें 1147 गैरमजरुआ आम, और दूसरा 86 मामले गैरमजरूआ खास और 198 मामले सरकारी जमीन और 10 केसरे हिंदू जमीन तीन खासमहाल और 155 मामले अन्य तरह की जमीन से संबंधित है और बचे हिंदू 100 64 अंशु लोनी अतिक्रमण सम्मानित रिपोर्ट 28 ऑफिसर उन्हें बता दे कि 15 दिनों में रिपोर्ट देना को कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर सभी अंशुल पर कारवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाने के लिए सभी जिलो को तीन करोड़ 87 लाख रुपए दिए गए हैं और जिन का अतिक्रमण हटा दिया गया है उनसे राशि की भी वसूली की जाएगीऔर बताया गया|
Bihar Apna Khata (Land Records) Highlights
योजना का नाम |
बिहार अपना खाता |
विभाग |
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
उद्देश्य |
राज्य के लोगो को ऑनलाइन भूमि विवरण प्रदान करना |
लाभार्थी |
बिहार के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट |
http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ |
- राज्य के लो अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग पोर्टल के द्वारा भूमि से जुडी सभी जानकारी को अपने घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है इसके साथ ही लोग अपना खाता, जमाबंदी नकल, और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते है।
- इस योजना के तहत राज्य के लोग अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते है ।
- इस ऑनलाइन सुविधा की वजह से राज्य के नागरिको के समय की भी बचत होगी और लोगो को पटवारखाने के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगे ।
- सुविधा का लाभ राज्य के जिन लोगो के पास भूमि है वह उठा सकते है ।
सबसे अधिक मामले को लटका कर रखने वाला अंचल सीतामढ़ी का परिहार है जहां कुल 6601 आवेदन जो त्यागी के समय थी उसे बीत जाने के बाद भी अभी तक वाट का है और बिहार का दूसरा स्थान सीतामढ़ी के जिले के ही एक ढूंढा आंचल है वहां भी इसी तरह से बहुत लंबे समोसे 2179 मामलों को अभी तक लटका के रखा हुआ है और परिहार के अंचल अधिकारी का नाम प्रभात जबकि डुमरी के अंचलाधिकारी का नाम चंद्रजीत प्रकाश है और कर्मचारी से बात की बात करें तो उस पूरे राज्य में मधेपुरा के सदर अस्पताल के कर्मचारी लल्लन ठाकुर के पास जो कुल लंबे समय से लटके हुए आवेदनों की संख्या 1609 है और वही बात करे सहरसा जिले के सौर बाजार अंचल के चंद और पूर्वी और पश्चिमी हल्का के कर्मचारी जो है विपिन कुमार पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर हैं और वही बात करे मधुबनी के खजौली अंचल के और रोहतास के संझौली आंचल में समय सीमा बीतने के बाद लंबे समय से जो परी आवेदन है उसकी संख्या 2 और 8 है।
- सबसे पहले आवेदक को बिहार अपना खाता की http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं एल.पी.सी आवेदन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- अब आप रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, इमेल, पासवर्ड, एड्रेस, ग्राम, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, पिन कोड आदि सभी चीजों को सही से भरें।
- सभी पूछी गयी जानकारियों को भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर दें।
- जिसके बाद आप ऑनलाइन दाखिल खारिज / एलपीसी हेतु आवेदन कर सकेंगे।
0 Comments
Post a Comment