VOTER ID APPLY ONLINE / NEW VOTER ID CARD KAISE BANAYE / नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए

VOTER ID APPLY ONLINE / NEW VOTER ID CARD KAISE BANAYE / नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए

साल 2022 में देश के 5 राज्यों में चुनाव है। यदि आप भी मतदान करना चाहते हैं , तो new voter id card kaise banaye भारत में मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है। Voter ID Card 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का बनाया जाता है। सरकार ने Voter ID Card Online Registration की प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है। अब आपको दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। 2022 में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। आप भी अपना new voter id card apply online चाहते हैं। तो आज मैं बताऊंगा , कि घर बैठे आप कैसे नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। 

नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए

VOTER ID CARD KYA HAIN / वोटर कार्ड क्या हैं ?

वोटर आईडी कार्ड भारत में एक अहम दस्तावेज है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति मतदान कर सकता है। इसे बनाने की उम्र 18 साल से अधिक है इसमें आपको Voter ID Card Unique Number दिया जाता है। यह नंबर प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग होते हैं। इसी नंबर से पहचान की जाती है, कि आपका वोटर आईडी कार्ड दूसरे व्यक्ति से अलग है। नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। यह आवेदन आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (national voters services portal) पर https://nvsp.in/ की वेबसाइट से कर सकते हैं या फिर आप Online New Voter Id Card Register करने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं !

VOTER ID APPLY ONLINE / वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार ने अब वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे व्यक्तियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वह अब अपना वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन बना सकते हैं। लगभग 15 से 20 दिनों में आप का वोटर आईडी कार्ड आपके घर तक भाई पोस्ट पहुंचा दिया जाता है। New Voter ID Apply Online के लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक अपना मतदान पहचान पत्र बनवा सके। वोटर आईडी कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है ,जो आपके नागरिकता को भी पहचान देता है। वोटर आईडी कार्ड से आप विभिन्न प्रकार के और भी दस्तावेज बनवा सकते हैं। 

OBJECTIVE OF VOTER CARD / वोटर आईडी कार्ड बनवाने की आवश्यकता ?

यदि आप भारत के नागरिक हैं, तो आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना आवश्यक है। क्योंकि यदि आप किसी भी मतदान में अपना मत देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वोटर आईडी कार्ड आवश्यक होगा। आपका Voter Id Card New List में नाम नहीं है , तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे। वोटर आईडी कार्ड का प्रमुख कार्य मतदान करना है। 18 साल से अधिक के व्यक्तियों को मतदान करने की छूट भारत में दी गई है। 

Eligibility Criteria & Required Documents / मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक भारत का नागरिक हूं। 
  • उसकी उम्र 18 साल से अधिक हो। 
  • मोबाइल नंबर। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • ईमेल आईडी। 
  • राशन कार्ड। 
  • उम्र को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,हाई स्कूल मार्कशीट। 

BENEFITS & FEATURES OF VOTER ID / फायदे और फीचर्स ऑफ वोटर कार्ड

  • मतदान करने का मतदान करने के लिए। 
  • 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए। 
  • Voter Card Online Apply कर सकते हैं। 
  • Online Voter Id Correction भी कर सकते हैं। 
  • अब वोटर आईडी कार्ड फ्री में ऑनलाइन बनवा सकते हैं। 
  • पहचान प्रमाण पत्र के रूप में वोटर आईडी को यूज कर सकते हैं। 
  • भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की स्कीम के लिए भी मतदान पहचान पत्र को इस्तेमाल किया जा सकता है। 

CHECK YOUR NAME IN VOTER ID CARD LIST / वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

  • राष्ट्रीय मतदाता पहचान पत्र हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके 1950 
  • एसएमएस करके 1950/7738299899 
  • Election Commission की वेबसाइट पर जाकर। 
  • नजदीकी वोटर सेंटर जाकर के। 

SEARCH NAME IN VOTER LIST ONLINE

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • होम पेज पर search in electoral roll पर क्लिक करें। 
  • अब आपको search by Name / search by EPIC number में से एक को सिलेक्ट करना होगा। 
  • अपने अनुसार डिटेल भरनी होगी। 
  • Search Button पर क्लिक करना होगा। 
  • यदि आपका नाम होगा तो आपकी सारी डिटेल वहां पर दिखाएगा। 

PROCEDURE TO NEW VOTER ID CARD KAISE BANAYE / नया वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल https://nvsp.in/ पर जाएं। 
  • Login/Register पर क्लिक करें। 
  • यदि आप इस पर रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके लिए आपको register पर क्लिक करना होगा। 
  • Email , Mobile No डालकर आपको रजिस्टर करना होगा। 
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा। 
  • Enter ID And Password करना होगा। 
  • अब आपको New Voter Card Enrollment click करना होगा। 
  • State and Address करना होगा Next पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। 
  • सभी जानकारी जैसे की dob, father name , mother name आदि का नाम सभी चीजें भर देनी है 
  • आपको Submit Click करके आगे बढ़ना है। 
  • अब आपको Voter id Reference number दे दिया जाएगा। 
  • जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड को कभी भी ट्रैक कर सकते हैं। 
  • 15 से 20 दिनों में बाई पोस्ट आपका वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा। 

Source: https://nvsp.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****