Uttar Pradesh free Tablet Yojana 2021

Uttar Pradesh free Tablet Yojana 2021

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में जिन बच्चों को स्मार्टफोन और टेबलेट (UP Free Tablet Smartphone Yojana) दिए जाने हैं .उन लोगों की लिस्ट समयबद्ध तरीके से विभाग बनाकर तैयार कर लें, ताकि हम लोग नवंबर के अंत तक बच्चों को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकें ।

पहले चरण में इनको मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन

योगी सरकार प्रदेश के करीब एक करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण जल्द ही शुरू करने वाली है. इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण व इसकी मानीटरिंग के लिए वेब पोर्टल बनाया गया है. इसके पहले चरण में विश्वविद्यालयों के स्नातक द्वितीय, तृतीय और परास्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को दिया जाएगा. स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का डेटाबेस तैयार होने के बाद विश्वविद्यालय सूचना भेजेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने Free Laptop Yojana आवेदन शुरू कर दिया है । इसके लिए आप अपने स्कूल कॉलेज में जाकर संपर्क कर सकते हैं । up free laptop yojana registration tablet smart phone registration form डाउनलोड करके । अपने स्कूल में जमा करना होगा । up free tablet registration form download करके उसमें सभी मांगी गई जानकारी भरनी होगी । up free smart phone registration form भरकर आपको अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर जमा करना होगा । फ्री लैपटॉप योजना का लाभ नवंबर महीने में ही देने का संभावना बन रही है ।

Uttar Pradesh free Tablet Yojana

UP FREE TABLET YOJANA 2021 ONLINE REGISTRATION LINK

up free tablet yojana 2021 online registration link अभी नहीं जारी किया गया है । इस योजना का छात्र छात्राओं को लाभ देने के लिए सरकार सीधे स्कूल और कॉलेज से लिस्ट मांग रहे हैं । इसलिए यदि आप यूपी फ्री टेबलेट योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपको सीधे अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर संपर्क करना होगा । आपको यह ध्यान रखना है ,कि नीचे दिए गए फॉर्म को भर कर आपको ले जाना है ।

जिसे स्कूल को आपको ज्यादा जानकारी इकट्ठा करनी पड़े । जब भी आप स्कूल जाएं तो आप स्कूल में जानकारी सुनिश्चित करें कि इसके लिए फॉर्म भरा जा रहा है । या जिन लोगों ने स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं या छोड़ दी है ।उनकी लिस्ट बनाने के लिए कोई फॉर्म दिया जाएगा । यदि स्कूल में ऐसी आपको जानकारी मिलती है, तो अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,फोटो वगैरह लेकर जरूर जाएं । जिससे आपको बार-बार भाग दौड़ करने में दिक्कत ना मिले ।

up free laptop yojana registration tablet smart phone registration form किनको मिलेगा लाभ ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने up free smart phone yojana लगभग 68 लाख छात्र छात्राओं को शामिल किया है । up free laptop yojana online registration करने के लिए किसी भी प्रकार की वेबसाइट नहीं शुरू की गई है । यदि आप up free laptop yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर ही संपर्क करना होगा । up free laptop yojana registration tablet smart phone registration form की लिस्ट स्टार्ट हो गई है । जिसके तहत पात्र छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप टेबलेट स्मार्टफोन इसकी में शामिल किया जाएगा ।

UP FREE LAPTOP / TABLET / SMART PHONE YOJANA LIST

UP Free Laptop / Tablet / Smart Phone Yojana List आपके स्कूल में तैयार की जा रही है । उत्तर प्रदेश सरकार ने Free Laptop Yojana List बनाने के लिए स्कूल को नियुक्त किया है । आप जिस भी स्कूल में पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके हैं ,आपको अपने स्कूल में संपर्क करना है । Uttar pradesh free tablet yojana list स्कूल से ही बनने वाली है । यदि आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट देखना चाहते हैं । तो आपको अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर संपर्क करना होगा ।

टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए क्या है पात्रता?

  • अभ्यर्थी यूपी का मूल निवासी होना चाहिए.
  • वार्षिक आय दो लाख से निचे होनी चाहिए.
  • डिग्री, स्नातक, और डिप्लोमा के साथ तैयारी भी कर कर रहा हो.
  • अगर अभ्यर्थी सकारी स्कूल से पढ़ा हो तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी.

UP FREE LAPTOP YOJANA REGISTER ONLINE 2021

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2021 के लिए शुरू हो गए हैं । सरकार ने UP Free Laptop Yojana Register Online 2021 नहीं मांगे हैं । up free laptop yojana registration tablet smart phone registration form के लिए स्कूल या कॉलेज को नियुक्त किया है । जिस स्कूल में आप पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके हैं उसी स्कूल में यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन मांगे गए हैं, यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं , तो आप अपने स्कूल में जाकर संपर्क करें ।

up free laptop yojana registration tablet smart phone registration form Dowload

यदि आप उत्तर प्रदेश के छात्र या छात्रा हैं तो आपके लिए free tablet योजना है। इसके आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए up free tablet form को डाउनलोड करना है। download free laptop yojana registration form करने के बाद इसमें सभी जानकारी भरनी है। अब इस फॉर्म को ले जाकर अपने स्कूल में जमा करना है ध्यान रखना है । फ्री टेबलेट योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म में जरूर लगानी है ।

UP FREE TABLET YOJANA REGISTER ONLINE 2021 DACUMENTS

उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट योजना रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं ।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सभी शैक्षिक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

UP FREE LAPTOP / TABLET YOJANA LIST कैसे बनेगी ?

सरकार ने पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी तय कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं जहां अध्‍ययनरत हैं उसी यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और अन्‍य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा । डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्‍मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी ।

किन युवाओं को मिलेगा फ्री टैबलेट?

योगी सरकार की फ्री टैबलेट या स्मार्ट फोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा। प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि को भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा । भविष्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है ।

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/cm-yogi-says-in-team-9-meeting-distribution-of-smartphones-and-tablets-by-end-of-november-spup/1022080

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****