Date Change Notification : Uttar Pradesh Police Sub Inspector Recruitment 2021

Date Change Notification : Uttar Pradesh Police Sub Inspector  Recruitment 2021
उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
19 सी, तुलसी गंगा कॉम्पलेक्स, विधानसभा मार्ग,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश–226001

सूचना / विज्ञप्ति

Uttar Pradesh Police Sub Inspector

उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक(गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2020

संख्याःपीआरपीबी-एक–1(लि0सं0) / 2020 
दिनांकः 31 मई 2021

1 पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रेषित अधियाचन में उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक(गोपनीय) के 295 पदों, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पदों एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पदों कुल 1277 पदों सतर्कता अधिष्ठान उ0प्र0 लखनऊ के पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय के 32 पदों एवं सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लिपिक के 20 पदों कल 52 रिक्त पदों, को भरने के लिए बोर्ड की समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांक 11.05.2021 के द्वारा महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 01.06.2021 से दिनांक 30.06.2021 किये गये है!

2.  वर्तमान कोविड-49 महामारी के परिदृश्य में उक्त पदों हेतु आवेदन पत्र को भरने के लिये अभ्यर्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि को 15 दिवस बढाये जाने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त विज्ञप्ति कम में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु पूर्व नियत समयावधि को संशोधित करते हुये बोर्ड द्वारा निम्नवत्‌ समय सारिणी निर्गत की जा रही है–

ऑनलाइन आवेदन की समय सारिणी-

क्र0संख्‍या

विविरण

तिथि

1.

पंजीकरण आरम्‍भ होने की तिथि

01.06.2021

2.

पंजीकरण की अन्तिम तिथि

15.07.2021

3.

आवेदन शुल्‍क जमा करने की अन्तिम तिथि

15.07.2021

4.

आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि

15.07.2021

3.  अतः अभ्यर्थीगण उपरोक्तानुसार नियत अवधि के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अपर सचिव, भर्ती
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
लखनऊ 
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****