Rs. 51000 Shaadi Shagun Yojana for Muslim Girls प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना

Rs. 51000 Shaadi Shagun Yojana for Muslim Girls प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने (प्रथम कार्यकाल) सरकार के समयावधि में तिथि 08 अगस्त 2017 में प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana) का शुभारम्भ किया था ।

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (‘PMSSY’) के अंतर्गत में शादी / निकाह (Marriage / Wedding) से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से ₹ 51,000 शादी हेतु कन्या पक्ष को कन्यादान के लिए योगदान राशि के रूप में सहायता प्रदान की जाती है ।

Shaadi Shagun Yojana

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana) प्रतिबन्ध

अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार का एक मंत्रालय, का कर्त्तव्य प्रधानमंत्री विवाह शादी शगुन योजना का समय-समय पर निर्बाध अनुपालन सुनिश्चित करता है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय की अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की सहायता करना है । अतः ऐसी सभी कन्याएं जिन्होंने अ) स्नातक उत्तीर्ण की हो, ब) जिन्हें अध्ययन करते समयावधि में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की गयी हो । उनके अध्ययन के दौरान छात्रवृत्ति।

[post_ads]

The Ministry of Minority Affairs, A Ministry of the Government of India, Ensures Hassles free and Well-in-Time Compliance of The Prime Minister Marriage Precursor Scheme Aimed at Assisting the Minority Community consisting of the Muslim Girls, Who have already been Awarded the National Scholarship during their Studies.

Rs. 51000 Shadi Shagun Scheme for Muslim Girls Higher Study

Parameters

Details

Scheme Name

PM Modi Shaadi Shagun Yojana

Launched by

Pradhan Mantri Shree Narendra Damodar Das Modi

Launch Date

August 2017 on Raksha Bandhan

Motive

Promotion of minority girls education

Budget Distribution

51000/- per girl

Budget

Not defined

Scope of Yojana

Across India


मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउन्डेशन (मौलाना आज़ाद शिक्षा प्रतिष्ठान) – पीएम शादी शगुन योजना (PMSSY) का उद्देश्य

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (SSY) का उद्देश्य के अंतर्गत शादी शगुन योजना के तहत जो मुस्लिम लड़कियां शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेंगी, उन्हें मोदी सरकार शादी में शादी के लिए शगुन के रूप में ₹ 51,000 दिए जाते हैं । शादी शगुन योजना का उद्देश्य मुस्लिम समाज के अभिभावकों को लड़कियों के शादी के पहले उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना तथा शादी के पश्चात सुशिक्षित व सम्मानपूर्वक सुखी जीवनयापन कर पाए सुनिश्चित करना है ।

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana) का लाभ

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (PMSSY) का लाभ उन्हीं मुस्लिम लड़कियों को मिलता है, जिन्होंने विद्यालयीन स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (Begum Hazarat Mahal National Scholarship) (https://scholarship-maef.org/) हासिल की है ।

The Benefits of The Prime Minister Marriage Precursor Scheme प्रधानमंत्री शादी-शगुन योजना (PMSSY) remain Available to Only Those Muslim Community Girls, Who have been Conferred on “Begum Hazrat Mahal National Scholarship” (https://scholarship-maef.org/) at the School Level.

बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय की लड़कियों को दी जाती है ।

Begum Hazarat Mahal National Scholarship is Offered to the Girls under Muslim, Christian, Sikh, Buddhist, Jain and Parsi Communities.

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana) – उद्देश्य – मुस्लिम कन्या को मिले उच्च शिक्षा व विवाहोपरांत खुशहाल जीवन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (प्रथम कार्यकाल) द्वारा शादी शगुन योजना आरम्भ किए जाने का पश्चात अल्पसंख्यक मंत्रालय के तत्त्वाधान में मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउन्डेशन यह सुनिश्चित करता है कि प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना का मकसद को मद्देनज़र रखते मुस्लिम लड़कियों और उनके अभिभावकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाता रहे कि लड़कियां विश्वविद्यालय या महाविद्यालय स्तर (कॉलेज लेवेल) की पढ़ाई पूरी कर सकें।

मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के मध्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत कार्यरत संस्थान मौलाना आज़ाद शिक्षा प्रतिष्ठान (मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउन्डेशन) प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना का कार्यान्वयन करने के लिए उत्तरदायी है ।

[post_ads_2]

पीएम शादी शगुन योजना – लाभार्थी

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (PMSSY) का लाभ प्राप्त करने के लिए, निम्नोल्लेखित प्रक्रियात्मक योग्यता आवश्यक हैं:

  • मुस्लिम लड़की भारत की नागरिक हो ।
  • मुस्लिम छात्रा लड़की का मुस्लिम समुदाय से होना जरूरी है ।
  • जिन कन्याओं ने विद्यालयीन स्तर में पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हासिल अल्पसंख्यक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त की हो ।
  • ऐसी समस्त छात्राएं जिन्होंने मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक स्तर तक शिक्षा भी प्राप्त कर ली हो 
  • मुस्लिम लड़की के माता-पिता की समस्त स्रोतों से प्राप्त आय वार्षिक पारिवारिक आय / आमदनी ₹ दो लाख से अधिक नहीं हो ।
  • Only Muslim girls are applicable to take the scheme benefits.
  • The girls have to complete their Graduation before marriage to be eligible for this scheme.
  • Graduation degree passed/qualified from a recognized university / college is must for the scheme.
  • Girl students availing Begum Hazrat Mahal scholarships funded by the Maulana Azad Foundation are also eligible for the scheme.
मोदी शादी शगुन योजना के लाभ
  • इस योजना का उद्देश्य मुस्लिम लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • योजना के तहत केंद्र सरकार उन अल्पसंख्यक लड़कियों को 51,000 रुपये की राशि बतौर ‘शादी शगुन’ देगी जो स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगी।
  • इसके अलावा 9th और 10th Class में पढ़ाई करने वाली मुस्लिम लड़कियों को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। अब तक 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली मुस्लिम लड़कियों को 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिल रही थी।
प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (SSY) के लिए आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के विषय में विस्तृत सूचना केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से प्राप्त की जा सकती है ।

Shadi Shagun Yojana Application Form – Apply Online

There is no information available about applications for Shadi Shagun Yojana on any government portal. However, Shadi Shagun Yojana applications might be invited through online mode through a dedicated web portal. Maulana Azad Education Foundation is preparing a dedicated web portal for Shadi Shagun Yojana to provide information about the scheme.

However, it is still not clear whether application for the scheme would be invited through online or offline mode. All the information about Shadi Shagun Yojana applications will be updated here once the scheme is launched.

For more details about the scheme, please visit the MAEF scheme page.

Source : https://economictimes.indiatimes.com/hindi/wealth/personal-finance/pmssy-will-enable-girls-education-in-minority/articleshow/66053853.cms

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****