How to improve the application of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन मे सुधार कैसे करें ?

How to improve the application of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन मे सुधार कैसे करें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आप अपने बैंक अकाउंट संशोधन कर सकते है आइये जानते है कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना करेक्शन कैसे कर सकते हैं। 
सम्मान निधि योजना के आवेदन मे सुधार कैसे करें
Pm Kisan Samman Nidhi Correction Online : अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक पात्र लाभार्थी हैं और आप ने PM Kisan Yojana के लिए आवेदन कर रखा है ,यदि आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत कोई भी Correction करना चाहते हैं तो अब आपको इसकी अनुमति दे दी गई है । हाल ही में PM Kisan Portal पर कुछ नए विकल्प जोड़े गए हैं जिसका प्रयोग कर PM Kisan Online Correction के लिए Request दर्ज कर सकते हैं और अपनी जानकारी को सही कर Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करेक्शन कैसे करना है इससे पहले हम आपको पीएम किसान के बारे में कुछ बता रहे हैं। 
PM KISAN SAMMAN NIDHI SCHEME

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानों के आर्थिक स्थिति को ऊपर करने के उद्देश्य से की गई । PM Kisan Yojana के तहत देश का हर एक किसान पात्र माना गया है , Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत इन पात्र किसानों को सरकार के द्वारा सालाना ₹6000 की रकम आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है । यह रकम किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर DBT के माध्यम से तीन बराबर किस्तों में यानी ₹2000 – ₹2000 की तीन किस्त 1 वर्ष में जमा की जाती है ।
[post_ads]
₹6000 का किसान कहां कर सकता है इस्तेमाल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जो ₹6000 सालाना दिया जाता है उस पैसे का इस्तेमाल किसान अपनी खेती में कर सकता है , PM Kisan installment का प्रयोग कर किसान खेती के लिए खाद, बीज इत्यादि की व्यवस्था कर अपनी खेती को संपूर्ण रूप से कर सकता है और उन्हें यह करने के लिए सेठ साहूकार से कर्ज लेने की भी आवश्यकता नहीं है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य
  • देश के हर एक किसान को PM Kisan का पात्र लाभार्थी माना गया है तथा इन्हें PM Kisan Yojana का लाभ दिया जा रहा है ।
  • देश के किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता सालाना उपलब्ध कराना ।
  • इस योजना का लाभ लेकर कहीं ना कहीं किसानों से कर्ज का बोझ कम होगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे ।
  • जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं वह प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी पात्र हैं ।
  • अगर किसान पीएम किसान केसीसी के लिए आवेदन करता है तो उन्हें ₹300000 तक का लोन क्रेडिट कार्ड पर मिल सकता है ।
पीएम किसान योजना के लाभ
  • किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रही है ।
  • पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हर किसान को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद केंद्र सरकार के द्वारा पहुंचाई जा रही है ।
  • खेती के लिए समय पर किसानों को पैसे उपलब्ध हो जाते हैं जिनसे वह बीज तथा उर्वरक की खरीद कर पाते हैं ।
  • पीएम किसान योजना वर्तमान समय में शुरू है और देश का हर एक किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है ।
  • सूत्रों से बहुत सारे वरिष्ठ अधिकारी का यह भी कहना है क्योंकि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी किसानों के लिए शुरू की गई योजना है अतः इसके तहत मिलने वाली सालाना राशि बढ़ा दी जाए ।
PM KISAN SAMMAN NIDHI SCHEME HIGHLIGHTS

योजना का नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

शुरू किया गया

केंद्र सरकार के द्वारा

लाभार्थी

देश का हर एक किसान

उद्देश्य

किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना तथा उन्हें यह मदद सालाना रूप
से उपलब्ध कराना ।

लाभ

योजना के तहत पात्र लाभार्थी को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद

आवेदन के प्रकार

ऑनलाइन तथा ऑफलाइन

आवेदन किया जा सकता है

(1.)
pmkisan.gov.in पर खुद के माध्यम से , (2.)
ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से (3.) ऑफलाइन कृषि कार्यालय में जाकर या
कृषि सलाहकार से संपर्क करके ।

 

PM KISAN SAMMAN NIDHI CORRECTION ONLINE कैसे करें ?
PM Kisan Portal पर नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है जिसका प्रयोग कर लाभार्थी किसान अपने आवेदन में कोई भी सुधार कर सकते हैं । अगर आप अपने PM kisan Application में भी कोई सुधार करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा ।
पीएम किसान एप्लीकेशन में ऑनलाइन क्या-क्या सुधारा जा सकता है ?
अगर आप पीएम किसान में सुधार करना चाहते हैं तो निम्नलिखित समस्या को ऑनलाइन सुधारा जा सकता है या शिकायत सुधार के लिए की जा सकती हैं ।
  • Account Number Is Not Correct
  • Online Application Is Pending For Approval
  • Installment Not Received
  • Transaction Failed
  • Problem In Aadhar Correction
  • Correct Gender Is Not Showing
नोट :- ऊपर लिखित समस्या के समाधान हेतु अब आप ऑनलाइन PM Kisan Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । ध्यान दें इस ऑप्शन का प्रयोग कर आप केवल पीएम किसान अधिकारी को यह बता रहे हैं कि आप पीएम किसान के तहत अपने इस समस्या या इस गलती की सुधार करना चाहते न कि आप सुधार के लिए आवेदन कर रहे हैं ।
पीएम किसान किस ऑप्शन का प्रयोग कर क्या सुधारा जा सकता है ।

ACCOUNT NUMBER IS NOT CORRECT
  • अगर आप PM Kisan Yojana के तहत अपने बैंक के अकाउंट संख्या का सुधार करना चाहते हैं या इसे बदलना चाहते हैं तब आपको Account Number Is Not Correct के ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
ONLINE APPLICATION IS PENDING FOR APPROVAL
  • अगर आपने PM Kisan Registration किया था और अभी तक आपका Applications Approval नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप Online Application Is Pending For Approval के ऑप्शन का प्रयोग कर संबंधित विवरण दर्ज कर Submit कर सकते हैं । इस ऑप्शन का प्रयोग करने से आपका एप्लीकेशन जल्दी अप्रूव होने की गुंजाइश बढ़ जाएगी ।
INSTALLMENT NOT RECEIVED
  • अगर आपका PM Kisan Yojana के तहत किस्त का पैसा नहीं आया है या अब तक आपको PM Kisan Yojana के तहत एक भी किश्त की रकम नहीं मिली है तो ऐसी स्थिति में आप Installment Not Received के ऑप्शन का प्रयोग कर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं ।
TRANSACTION FAILED
  • अगर आप PM Kisan Yojana के तहत अपना PM Kisan Status Check कर रहे हैं और आपके किस्त की रकम में Transaction Failed दिखा रही है तो ऐसी स्थिति में आप Transaction Failed ऑप्शन का प्रयोग कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं । इस ऑप्शन का प्रयोग करने से ज्यादा तर समस्या का हल हो जाता है और पीएम किसान का पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाता है। 
PROBLEM IN AADHAR CORRECTION
  • अगर आपने PM Kisan Yojana के तहत आवेदन करने वक्त गलत आधार संख्या दर्ज कर दी या किसी कारण से आपका आधार नंबर गलत हो गया है और आप इसे सही नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप Problem in Aadhar Correction के ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं और अपने आधार नंबर में संशोधन के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।
CORRECT GENDER IS NOT SHOWING 
  • PM Kisan Yojana के तहत PM Kisan Status Check करने पर अगर आपका Gender यानी लिंग गलत दिखा रहा है और आप इसे सुधार करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको Correct Gender is not showing के ऑप्शन का प्रयोग कर शिकायत दर्ज करनी होगी ।
[post_ads_2]

पीएम किसान योजना के तहत संशोधन कैसे किया जाएगा ।
  • सबसे पहले लाभार्थी किसान PM Kisan Samman Nidhi के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan. gov. in  पर जाएं । pmkisan. gov. in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 
  • pmkisan. gov. in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • pmkisan. gov. in Home Page पर सबसे साइड में आपको Farmer’s corner का ऑप्शन देखने को मिलेगा ,Farmer Corner Option पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है लेकिन सबसे नीचे Help-Desk का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • Help-Desk के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। 
  • इस पेज पर सबसे पहले आपको या तो आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर अन्यथा मोबाइल नंबर दर्ज कर Gate Data के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप अपनी जानकारी दर्ज कर Gate data पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक विंडो खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको PM Kisan Yojana Status की जानकारी दिख जाएगी । 
  • इस पेज पर आप सब कुछ देख सकते हैं और आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके पीएम किसान आवेदन में क्या गलत है और क्या सही है ।
  • सबसे नीचे आपको एक Description box देखने को मिलेगा और उससे ऊपर आपको Grievance Type का एक Box देखने को मिलेगा ।
  • Grievance Type में आपको जो कुछ भी सुधार करना चाहते हैं ,जैसा हमने ऊपर बताया था उस ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
  • मान लेते हैं आप बैंक अकाउंट में संशोधन करना चाहते हैं तो यहां पर आपको Account Number Is Not Corrected के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • अब आप जो नया अकाउंट नंबर सही करना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट करते ही आपने पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट नंबर बदलने के लिए पीएम किसान के अधिकारी से शिकायत कर दी है अब कुछ दिनों के भीतर आपके पीएम किसान के तहत बैंक अकाउंट की जानकारी संशोधित कर दी जाएगी ।
नोट :- ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नए ऑप्शन का प्रयोग कर आप केवल पीएम किसान के अधिकारियों को यह बता रहे हैं कि आपके पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट की जानकारी गलत है और आप यह नई बैंक अकाउंट को अपडेट करना चाहते हैं ।
डिस्क्रिप्शन बॉक्स में संशोधन के लिए फॉर्मेट लिखने का तरीका ।

जब आप संशोधन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन 500 वाक्य के अंतर्गत लिखना है यानी आप चाहे तो हिंदी या फिर अंग्रेजी में भी पूरी बात को लिख सकते हैं । 
बैंक के अकाउंट सुधार के लिए डिस्क्रिप्शन हिंदी में कैसे लिखें ?
आदरणीय पीएम किसान हेल्प डेस्क स्टीम ,
मेरा बैंक अकाउंट का विवरण पीएम किसान आवेदन में सही नहीं है मैं इसे सुधारना चाहता/चाहती हूं ।
मेरा नया बैंक अकाउंट जिसे मैं जोड़ना चाहता/चाहती हूं नीचे दिया गया है ।
  • बैंक खाता संख्या :-
  • खाता धारक का नाम :-
  • आईएफएससी कोड :-
  • बैंक का नाम :-
  • शाखा का नाम :-
ध्यान दें :- आप हमारे द्वारा दिए गए इंग्लिश या हिंदी दोनों में से किसी भी फॉर्मेट का प्रयोग बैंक अकाउंट सुधार के लिए कर सकते हैं ।
PM KISAN SAMMAN NIDHI CORRECTION ONLINE
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक के अकाउंट कैसे सही करते हैं ?
  • पीएम किसान पोर्टल पर जुड़े नया ऑप्शन का प्रयोग कर आप पीएम किसान योजना में बैंक अकाउंट का सुधार कर सकते हैं । इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना है फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत Helpdesk के ऑप्शन का प्रयोग करना है और Grievance Type में Account Is Not Correct के ऑप्शन का प्रयोग कर अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर देनी होगी ।
पीएम किसान योजना में संशोधन कैसे किया जाता है ?
  • पीएम किसान योजना में संशोधन आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं । ऑफलाइन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर संशोधन कर सकते हैं या फिर आप कृषि कार्यालय अन्यथा कृषि सलाहकार से संपर्क कर भी पीएम किसान योजना में संशोधन कर सकते हैं । ऑनलाइन आप संशोधन पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कौन किसान पात्र हैं ?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए देश का हर एक किसान पात्र है बशर्ते वह किसानी करता हो । किसान ने वित्त वर्ष में आयकर नहीं दिया हो साथ ही वह किसी सरकारी नौकरी धारक भी नहीं होना चाहिए । किसान कोई मंत्री या सांसद भी नहीं होना चाहिए ।
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करते हैं ?
  • पीएम किसान स्टेटस आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं , अन्यथा आप पीएम किसान स्टेटस की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं । PM-Kisan Helpline No. 011-24300606 है ।
PM KISAN FTO का क्या मतलब होता है ?
  • राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारें लाभार्थी विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए हैं, जिसमें उनका आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक का IFSC कोड शामिल हैं। … राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार डिजिटल हस्ताक्षरित फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO), जिलेवार और श्रेणीवार (SC / ST / General), अनुबंध -1 में प्रारूप में उत्पन्न करने के लिए हैं।
Source : https://pmkisan.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****

2 Comments

  1. Anonymous

    811515070140

  2. Anonymous

    811515070140

Comments are closed