2182 Recruitment of Teachers in Punjab, last date to apply is 5 May 2020 पंजाब में शिक्षकों की 2182 भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई 2020

2182   Recruitment of Teachers in Punjab, last date to apply is 5 May 2020 पंजाब में शिक्षकों की 2182 भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई 2020 
Recruitment+of+Teachers+in+Punjab
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान के तहत मास्टर/मिस्ट्रेस कैडर में 2182 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 5 मई कर दिया गया है। ऐसे में अगर अभी तक आपने सर्व शिक्षा अभियान मास्टर भर्ती 2020 के लिए आवेदन नहीं किया तो आप एसएसए की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हुई थी।

[post_ads]

शिक्षकों की भर्तियां मैथ्स, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश, सोशल साइंस और पंजाब भाषाओं के अध्यापन कार्य के लिए की जाएंगी। 
पद व रिक्तियां
  • मास्टर कैडर – 2182 पद

विषय

  • इंग्लिश- 880 पद
  • साइंस – 700 पद
  • मैथ्स – 450 पद 
  • पंजाबी- 60 पद 
  • सोशल स्टडीज – 52 पद  
  • हिन्दी – 40 पद 

आयु सीमा 

  • 18 वर्ष से 37 वर्ष 

आवेदन फीस 


[post_ads_2]

  • जनरल व ओबीसी – 1000 रुपये 
  • एससी, एसटी – 500 रुपये 
  • एक्स सर्विसमैन – कोई फीस नहीं 

Sarva Shiksha Abhiyan SSA Jobs 2020- कैसे करें आवेदन 

  • योग्य उम्मीदवार पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकता है। 
Source : www.educationrecruitmentboard.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****