How to get education loan एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा।

How to get education loan एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा। 
दोस्तों आज हम आपको एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी देने जा रही हैं रहे हैं शिक्षा लोन एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जो सब के जीवन में जरूरी है। हम अपनी वेबसाइट में आप को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं परंतु आज हम आपको शिक्षा लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करवाएं ताकि जो भी व्यक्ति अपने बच्चों को आगे उच्च शिक्षा दिलवाना चाहते हैं और शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते हैं उनको इस एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी होनी चाहिए या जो भी बच्चा अपने लिए एजुकेशन लोन लेकर अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहता है। 

Education+Loan
उसके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में सभी इतनी अमीर नहीं है कि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवा सकें परंतु हर मां बाप का और बच्चों का सपना होता है कि वह भी औरों की तरह उच्च शिक्षा प्राप्त करें परंतु इंटेलिजेंट होते हुए भी वह शिक्षा प्राप्त नहीं करवा पाते हैं इसका मुख्य कारण ही होता है कि पैसों की कमी, परंतु अब यह खत्म हो चुका है यदि आपने पढ़ने का हुनर है और आप कुछ बनना चाहते हैं तो आपके लिए एजुकेशन लोन बहुत काम आएगा जो आपको आपके सपनों को सच करने में मदद करेगा। 
परंतु अब सभी के दिल में दिमाग में यही  प्रश्न होता है एजुकेशन लोन मिल तो जाएगा परंतु यह कैसे मिलेगा क्या यह लेना आसान है क्या ऋण लेना अच्छा रहेगा या नहीं। लोन चुका पाएंगे या नहीं बहुत सारे ऐसे प्रश्न हमारे  दिमाग में आते हैं। दोस्तों हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम आपको शिक्षा से संबंधित शिक्षा ऋण संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करें ताकि आप एजुकेशन लोन लेकर आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकें। 
एजुकेशन लोन/शिक्षा ऋण किन कोर्सों के लिए मिलेगा। 
दोस्तों हम सभी जानते हैं 12वीं की पढ़ाई पर जितना भी खर्च हो मा बाप कर लेते है क्योंकि 12 वीं कक्षा तक सरकार के लिए बहुत सी छात्रवृत्ति योजना चल रही है होती हैं। जिसके अंतर्गत बारहवीं कक्षा  की पढ़ाई आसानी पूर्ण हो जाती हैं। परंतु बारहवीं कक्षा के बाद जब हम कोई भी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तब हमें पैसों की कमी खलती है और उसी समय हमें जरूरत पड़ती है शिक्षा लोन लेने की, परंतु  सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि हम ऐसी कौन सी पढ़ाई करनी होगी जिसके कारण हम शिक्षा लोन ले सकते हैं?
आज हर तरह के कोर्स के लिए एजुकेशन लोन की व्यवस्था है। अगर आप तकनीकी, मैनेजमेंट और अन्य व्यावसायिक कोर्स कर रहे हैं। तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। इसके लिए मुख्य शर्त यह है कि आपका संस्थान सरकारी या सरकार की किसी मान्यता प्राप्त हो। आप विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं तब भी आप  शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं। 
एजुकेशन लोन/ऋण की रकम
  • भारत में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम रु0 10 लाख
  • विदेश में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम रु0 20 लाख

हम आपको यहां पर बता दें यह निर्भर करता है कि आप कितना ऋण लेना चाहते हैं यदि आप कम ऋण लेना चाहते हैं तो वह भी आप ले सकते । यानी कि जितना  लोन आप लेकर चुका सकते हैं आप उतना लोन ले सकते हैं। 
एजुकेशन लोन  के लिए योग्यता
  • आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो। 
  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया गया हो। 
  • यह योजना केवल देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों के लिए है। 
  • आवेदक पर किसी अन्य बैंक या बैंकों का ऋण बकाया न हो। 
  • शिक्षा ऋण के लिए केवल अपने नजदीकी बैंक की शाखा में अनुरोध किया जाना चाहिए। 

शिक्षा ऋण के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आवेदन पत्र
  • उत्तीर्ण परीक्षा का अंक पत्र
  • प्रवेश प्रमाणपत्र, व्यय के विवरण तथा कोर्स की अवधि
  • शुल्क की संरचना (कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रमाण-पत्र)
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार/माता-पिता/अभिभावक तथा गारंटर (जो भी लागू हो) का पहचान पत्र (आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड)
  • आवास प्रमाण-पत्र (राशन कार्ड या मतदाता पहचान- पत्र या पासपोर्ट अथवा बिजली या टेलीफोन बिल की फोटो कॉपी अथवा बैंक द्वारा कोई अन्य स्वीकार्य प्रपत्र)
  • गारंटर से जुड़े विवरण (जब ऋण की राशि 4 लाख रुपये से अधिक हो)
  • ऋणकर्ता/गारंटर की आय का प्रमाण पत्र
  • शपथ-पत्र कि किसी भी अन्य संस्थान से माता-पिता तथा छात्र-छात्र ने किसी प्रकार का ऋण नहीं लिया है|

हम आपको सबसे एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहते हैं यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं और आपके पास  गारंटर नहीं है, तो आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। आपके पास गारंटर का होना बहुत जरूरी है और गारंटी भी वही दे सकता है जिसकी इनकम अच्छी हो या वह सरकारी नौकरी में कार्यरत हो। 
एजुकेशन लोन की ब्याज दरें

यह निर्भर करता है कि आप ने कितना एजुकेशन लोन लिया है उसी के ऊपर आपको ब्याज लगेगा, परंतु हम आपको सबसे महत्वपूर्ण बात यह बता दें कि जिस दिन से आप एजुकेशन लोन लेंगे और जब तक आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक आपको ब्याज नहीं देना होता है। 
ऋण का भुगतान

परंतु जैसे ही आपकी पढ़ाई पूरी होगी उसके बाद आपको रकम के ऊपर ब्याज लगेगा जो आपको चुकाना होगा। उसके बाद बैंक आपकी लोन /LOAN किस्त बना देगा और उसके अनुसार आप को हर महीने लोन की किस्त चुकाने होगी। 
शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन 

यदि आप शिक्षा ऋण ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हम कुछ बैंकों की वेबसाइट बता रही हैं वहां पर जाकर आप एजुकेशन लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भरते अप्लाई कर सकते हैं। 
एजुकेशन लोन कौन-कौन से बैंक देते हैं 
देश में मौजूद सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक शिक्षा ऋण मुहैया करवाते हैं। 
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वेबसाइट: www.statebankofindia.com
  • इलाहाबाद बैंक, वेबसाइट: www.allahabadbank.com
  • पंजाब नेशनल बैंक, वेबसाइट: www.pnbindia.in
  • बैंक ऑफ इंडिया, वेबसाइट: www.bankofindia.com
  • केनरा बैंक, वेबसाइट: www.canarabank.com
  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, वेबसाइट: www.centralbankofindia.co.in
  • एचडीएफसी बैंक, वेबसाइट: www.hdfcbank.com
  • जम्मू-कश्मीर बैंक, वेबसाइट: www.jkbank.net
  • ऐक्सिस बैंक, वेबसाइट: www.axisbank.com
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, वेबसाइट: www.sbp.co.in

इन वेबसाइट पर सर्च कर आप ऑनलाइन एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, या बैंक मे जाकर आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
*****