World Tuberculosis (T.V.) Day On March 24 2019

Press Information Bureau 
Government of India
President’s Secretariat
23-March-2019 14:10 IST
President of India’s Message on the Eve of World Tuberculosis Day 
The President of India, Shri Ram Nath Kovind, in his message on the eve of World Tuberculosis Day, which is observed every year on March 24, has said
World+Tuberculosis+Day
“I am happy to note that World Tuberculosis Day is observed every year on 24th March, to commemorate the anniversary of Dr. Robert Koch’s discovery of the Tuberculosis (TB) bacteria in 1882.
The theme of World Tuberculosis Day this year is “It’s Time”. Consistent with the spirit of this theme, India has renewed its commitments and intentions to end TB by 2025, five years ahead of the global targets. This is an ambitious timeline and, given our motivation to eliminate the disease, it is achievable.
I urge all stakeholders to come together to achieve a TB free India. Let us re-dedicate ourselves towards achieving this goal”.
संदेश 
मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि 1882 में क्षय रोग (टीबी) के जीवाणु की खोज करने वाले डॉ. रॉबर्ट कोच की स्‍मृति में प्रत्‍येक वर्ष 24 मार्च को ‘विश्‍व क्षय रोग दिवस’ मनाया जाता है। 
इस वर्ष विश्‍व क्षय रोग दिवस का घोष वाक्‍य है:- ‘इट्स टाइम’ (यही समय है)। इस भावना के अनुरुप, भारत ने वैश्विक लक्ष्‍य से पांच वर्ष पहले ही अर्थात्, वर्ष 2025 तक क्षय रोग के उन्‍मूलन की अपनी प्रतिबद्धता और इरादा दुहराई है। यह समय-सीमा काफी मुश्किल है फिर भी, इस रोग को समाप्‍त करने की हमारी इच्‍छाशक्ति को देखते हुए, इसे प्राप्‍त किया जा सकता है। 
मैं, सभी प्रतिभा‍गियों से आग्रह करता हूं कि क्षय रोग मुक्‍त भारत बनाने के लिए वे सब मिलकर कार्य करें। आइए, यह लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए कार्य में जुट जाएं। 
*****