Affect of a Western Disturbance over Northwest India उत्तर-पश्चिम भारत पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

Press Information Bureau 
Government of India
Ministry of Earth Science
20-February-2019 16:04 IST
Affect of a Western Disturbance over Northwest India during next 48 hours 
Analysis of Weather Conditions
     A Western Disturbance as a trough in middle and upper troposphere over Pakistan and neighbourhood and its induced upper air cyclonic circulation over Northwest Rajasthan and adjoining areas of Haryana and Punjab would affect northwest India during next 48 hours. This is the 6th Western Disturbance affecting Northwest India during this month.
Disturbance+over+Northwest+India
Weather Forecast during next 48 hours
  • Widespread rainfall/snowfall activity would occur over Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand till tomorrow.
  • Widespread light to moderate rainfall/thundershowers would occur over Punjab, Haryana, Chandigarh and fairly widespread over West Uttar Pradesh.
  • Scattered rainfall activity/thundershowers would occur over Rajasthan and over East Uttar Pradesh.
Weather Warnings
  • Heavy rainfall/snowfall would occur at a few places over Jammu & Kashmir and at isolated places over Himachal Pradesh and Uttarakhand on 20 & 21 February. Thunderstorm accompanied with isolated hailstorm is very likely in these states on 20 & 21 February.
  • Thunderstorm accompanied with hailstorm, lightning & strong surface winds is very likely at a few places over Punjab and isolated places over Haryana, Chandigarh, West Uttar Pradesh and Rajasthan during next 48 hours.
Forecast for Delhi/NCR
  • Overcast conditions with light to moderate rain/thunderstorm activity accompanied with hailstorm, lightning and strong surface winds very likely till tomorrow.
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय 
20-फरवरी-2019 16:04 IST
अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 
मौसम की स्थितियों का विश्लेषण
       अगले 48 घंटे के दौरान पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर मध्य तथा ऊपरी वायुमंडल में उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ तथा इसके कारण उत्तर-पश्चिम राजस्थान एवं इससे लगे हरियाणा तथा पंजाब के क्षेत्रों के ऊपरी वायुमंडल में उत्पन्न चक्रवात के कारण उत्तर-पश्चिम भारत प्रभावित रहेगा। इस माह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला यह छठा पश्चिमी विक्षोभ है।
उत्तर+पश्चिम+भारत+पर+पश्चिमी+विक्षोभ
अगले 48 घंटे के दौरान मौसम पूर्वानुमान
  • कल तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक तौर पर बारिश/ ओलावृष्टि हो सकती है।
  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूर-दूर तक हल्की से मध्यम बारिश/ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
  • राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिट-पुट बारिश/ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम संबंधी चेतावनी
  • जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 20 और 21 फरवरी को भारी बारिश/ ओलावृष्टि हो सकती है। इन राज्यों में 20 और 21 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।
  • अगले 48 घंटे के दौरान पंजाब के कई स्थानों और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ छींटे पड़ने, ओलावृष्टि होने, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की आसार हैं।
दिल्ली/ एनसीआर के लिए पूर्वानुमान
कल तक हल्की से मध्यम बारिश/ गरज सहित छींटे पड़ने और ओलावृष्टि, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की काफी संभावना है।
*****