CABINET APPROVE ONE POST OF DIRECTOR FOR NEW AIIMS,कैबिनेट ने 6 नए एम्‍स लिए निदेशक के एक पद के सृजन को मंजूरी

          Cabinet approves creation of one post of Director in the basic pay of Rs. 2,25,000/- (fixed) plus NPA but not exceeding Rs.2,37,500/- each for new AIIMS at Rae Bareli, Gorakhpur, Bathinda, Guwahati, Bilaspur and Deoghar

Aiims
         The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has approved thecreation of one post of Director in the basic pay of Rs. 2,25,000/- (fixed) plus NPA but not exceeding Rs.2,37,500/- each for new AIIMS at Rae Bareli (Uttar Pradesh), Gorakhpur (Uttar Pradesh), Bathinda (Punjab), Guwahati (Assam), Bilaspur (Himachal Pradesh) and Deoghar (Jharkhand).

        The Director will be the Chief Executive Officer of the Institute and will be in-charge of overall administration of the Institute and allocate duties to the officers and employees of the Institute.

कैबिनेट ने 6 नए एम्‍स लिए निदेशक के एक पद के सृजन को मंजूरी 

       कैबिनेट ने रायबरेली, गोरखपुर, बठिंडा, गुवाहाटी, बिलासपुर और देवघर में स्थित प्रत्‍येक नए एम्‍स के लिए 2,25,000 रुपये (निर्धारित) के मूल वेतनमान में निदेशक के एक पद के सृजन को मंजूरी दी, इसके अलावा एनपीए भी मिलेगा, लेकिन कुल राशि 2,37,500 रुपये से ज्‍यादा नहीं होगी 

Aiims1

        प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रायबरेली (उत्‍तर प्रदेश), गोरखपुर (उत्‍तर प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), गुवाहाटी (असम), बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और देवघर (झारखंड) में स्थित प्रत्‍येक नए एम्‍स के लिए 2,25,000 रुपये (निर्धारित) के मूल वेतनमान में निदेशक के एक पद के सृजन को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, निदेशक को गैर-प्रैक्टिस भत्‍ता (एनपीए) भी मिलेगा, लेकिन कुल राशि 2,37,500 रुपये से ज्‍यादा नहीं होगी।

       निदेशक संबंधित संस्‍थान का मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी होगा और इसके साथ ही वह संस्‍थान के समग्र प्रशासन का प्रभारी होगा। निदेशक ही संबंधित संस्‍थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी तय करेगा।