Collect Ninety Seven Thousand Crore Rupees GST Revenue for month of November 18 नवंबर 2018 में 97 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का जी एस टी राजस्‍व संग्रह हुआ

Press Information Bureau 

Government of India
Ministry of Finance
01-December-2018 15:53 IST
GST Revenue collection for the month of November 2018 crosses Ninety-Seven Thousand Crore Rupees 
The total gross GST revenue collected in the month of November, 2018 is Rs. 97,637 crore of which CGST is Rs. 16,812 crore, SGST is Rs. 23,070 crore, IGST is Rs. 49,726 crore (including Rs. 24,133crore collected on imports) and Cess is Rs. 8,031 crore(including Rs. 842crore collected on imports). The total number of GSTR 3B Returns filed for the month of October up to 30th November, 2018 is 69.6 lakh.
The government has settled Rs. 18,262 crore to CGST and Rs. 15,704 crore to SGST from IGST as regular settlement. The total revenue earned by Central Government and the State Governments after regular settlement in the month of November, 2018 is Rs. 35,073 crore for CGST and Rs. 38,774 crore for the SGST.
Rs. 11,922crore has been released to the states as GST compensation for the months of August-September, 2018. The chart shows trends in revenue during the current year
G+S+T


पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय 

01-दिसंबर-2018 18:15 IST
नवंबर 2018 में 97 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का जी एस टी राजस्‍व संग्रह हुआ 
नवंबर 2018 में केंद्र और राज्‍य सरकारों को वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 97 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई हुई। इस अवधि में कुल जी एस टी कर संग्रह 97637 करोड़ रुपए रहा। जिसमें सीजीएसटी 16812 करोड़ रुपए, एस जी एस टी 23070 करोड़ रुपए तथा आईजीएसटी 49726 करोड़ रुपए (आयात से एकत्रित 24133 करोड़ रुपए सहित ) और उपकर 8031 करोड़ रुपए (आयात से एकत्रित 842 करोड़ रुपए सहित) रहा। अक्‍टूबर माह के लिए 30 नवंबर 2018 तक 
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी मद में 18262 करोड़ रुपये और एसजीएसटी मद में 15704 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नवंबर 2018 में नियमित एवं अनंतिम निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित किया गया कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 35073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 38774 करोड़ रुपये है।
अगस्‍त–सितंबर 2018 के लिए राज्‍यों को जीएसटी भरपाई के रूप में 11922 करोड़ रुपए जारी किए गए।