Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Apply Online JSSC Excise Constable Bharti 2023 झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023

Apply Online JSSC Excise Constable Bharti 2023 झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग,
कालीनगर, चायबगान, नामकोम, राॉची–834010.

विज्ञापन संख्या–06 / 2023

झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023
दिनांक — 24.05.2023
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग अन्तर्गत उत्पाद सिपाही की रिक्तियों के विरूद्ध झआरखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक – 01.06.2023 से दिनांक – 30.06.2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट- www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।
JSSC Excise Constable Bharti 2023
अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अ्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते हैं। आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट- www.jssc.nic.in पर लॉग-ईन करके समर्पित किया जा सकता है।

Click here to Apply 

दिनांक – 02.07.2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान करने तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक – 04.07.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। दिनांक – 06.07.2023 से दिनांक – 08.07.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई-डी. एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी ।
रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सूचना ततसम्बन्धी विवरणिका में अंकित है।
हु / –
परीक्षा नियंत्रक 

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link