Income Tax Department आयकर विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग और अपशिष्‍ट प्रबंधन के व्‍यवसाय से जुड़े समूहों पर तलाशी अभियान चलाया

Income Tax Department आयकर विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग और अपशिष्‍ट प्रबंधन के व्‍यवसाय से जुड़े समूहों पर तलाशी अभियान चलाया

 वित्‍त मंत्रालय Ministry of Finance

आयकर विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग और अपशिष्‍ट प्रबंधन के व्‍यवसाय से जुड़े समूहों पर तलाशी अभियान चलाया

Income Tax Department conducts searches on groups engaged in the business of Digital Marketing & Waste Management

Posted On: 17 OCT 2021 11:54AM by PIB Delhi

आयकर विभाग ने 12 अक्‍तूबर, 2021 को कई राज्‍यों में स्थित दो समूहों में तलाशी और जब्ती अभियान की शुरूआत की।

The Income Tax Department initiated search and seizure operations in two groups based in several States on 12.10.2021.

पहला समूह डिजिटल मार्केटिंग और अभियान प्रबंधन से जुड़ा है जिसमें बंगलुरू, सूरत, चंडीगढ़ और मोहाली में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया है।

The first group is engaged in digital marketing and campaign management wherein the search operations have been carried out at 7 premises located in Bengaluru, Surat, Chandigarh, and Mohali.

Income Tax Department

पाए गए आपत्तिजनक साक्ष्‍यों से पता चलता है कि समूह एक एंट्री ऑपरेटर का उपयोग करके आवास प्रविष्टियां प्राप्‍त करने से जुड़ा हुआ है। एंट्री ऑपरेटर ने हवाला ऑपरेटरों के माध्‍यम से समूह की नकदी और बेहिसाबी आय के हस्‍तांतरण को सुगम बनाने की बात स्‍वीकार की है।

Incriminating evidence found reveals that the group has been engaged in obtaining accommodation entries using an entry operator. The entry operator has admitted to have facilitated transfer of cash and unaccounted income of the group through Hawala operators.

व्‍यय को बढ़ा-चढ़ाकर तथा राजस्‍व की कम सूचना दिए जाने का भी पता चला है। यह समूह बेहिसाबी नकदी भुगतान में संलिप्‍त पाया गया है। यह भी पाया गया है कि निदेशकों के व्‍यक्तिगत खर्चों को बहीखातों में व्‍यवसायिक व्‍यय के रूप में दर्ज किया गया है। यह भी पाया गया है कि निदेशकों और उनके परिवारजनों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विलासितापूर्ण वाहनों की कर्मचारियों और एंट्री प्रदाता के नामों से खरीद की गई है।

Inflation of expenditure and under-reporting of revenue has also been detected. The group has also been found to be indulging in unaccounted cash payments.  It is also found that personal expenses of the directors have been booked as business expenses in the books of accounts. Luxurious vehicles used by the directors and their family members are found to have been purchased in the names of employees and entry provider.

जिस दूसरे समूह की तलाशी ली गई है, वह ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन जिसमें ठोस अपशिष्‍ट संग्रह, परिवहन, प्रसंस्‍करण और निपटान सेवाएं शामिल हैं, से जुड़ा हुआ है और मुख्‍य रूप से भारतीय नगरपालिकाओं को सेवाएं देता है।

The second group searched is engaged in Solid Waste Management comprising solid waste collection, transportation, processing and disposal services across the country, primarily catering to Indian municipalities.

तलाशी लेने के दौरान, विभिन्‍न आपत्तिजनक दस्‍तावेज, खुले कागज तथा डिजिटल साक्ष्‍यों को जब्‍त किया गया है। प्राप्‍त साक्ष्‍यों से पता चलता है कि यह समूह व्‍यय तथा उप-संविदाओं के लिए नकली बिल की बुकिंग से जुड़ा हुआ है। एक प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बुक किए गए ऐसे नकली व्‍यय 70 करोड़ रुपए के बराबर के हैं।

During the course of the search, various incriminating documents, loose papers and digital evidences have been seized. Evidence found reveals that this group has indulged in booking of bogus bills for expenses and sub-contracts. A preliminary estimate of such bogus expenses booked is to the tune of Rs.70 crore.

तलाशी की कार्रवाई में लगभग सात करोड़ रुपए की संपत्ति में बेहिसाबी निवेश का पता चला है। इसके अतिरिक्‍त, तलाशी की कार्रवाई में 1.95 करोड़ की बेहिसाबी नकदी तथा 65 लाख रुपए के आभूषण जब्‍त किए गए हैं।

The search action has led to the detection of unaccounted investment in property of about Rs. 7 crore. Apart from this, the search action has resulted in seizure of unaccounted cash of Rs. 1.95 crore and jewellery of Rs. 65 lakh.

दोनों समूहों की आगे की जांच प्रगति पर है। Further investigations are in progress in both the groups.

Source: PIB

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****