Apply Online For Passport In India पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Apply Online For Passport In India पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आज आप हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। विदेश की यात्रा करने के लिए सरकार द्वारा पासपोर्ट दिया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने के लिए आपके पास Passport का होना अनिवार्य है। पासपोर्ट को भारत के नागरिक होने का मुख्य प्रमाण भी माना जाता है। जब से भारत डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे आज हर काम ऑनलाइन किये जा सकते है। पहले जब हम पासपोर्ट बनवाने जाते थे तो हमे लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था। लेकिन आज हम घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है। तो अगर आप भी Online Passport बनाना चाहते है। तो हम आपको ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये जाते है के बारे पूरी जानकारी दे रहे है।

Apply Online for Passport in India

पासपोर्ट देश की सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तावेज़ होता है। Passport एक कानूनी दस्तावेज़ है, जिसका उपयोग विदेश में यात्रा करने के लिए उपयोग किया जाता है। पासपोर्ट विदेश यात्रा के समय यात्री की पहचान तथा उसकी नागरिकता को बताता है। पासपोर्ट का इस्तेमाल आप पहचान पत्र के लिए भी कर सकते है। पासपोर्ट से व्यक्ति के देश की नागरिकता का पता चलता है की वह किस देश का नागरिक है। Passport में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, फोटो, व्यक्ति के हस्ताक्षर आदि होते है।

इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 

  • भारतीय पासपोर्ट के प्रकार व आवेदन शुल्क
  • Indian Passpost के लिए जरूरी दस्तावेज
  • पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  • Apply Online for Indian Passport-
  • नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें-
  • Tatkal Passport- भारत में तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करें
  • ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अन्य विवरण-
  • Passport Seva Online Form Submission-

भारतीय पासपोर्ट के प्रकार व आवेदन शुल्क

Indian Passport Types & Application Fees – यदि आप अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं। तो आपको पहले यह पता होना चाहिए। की यह कितने प्रकार का होता है। और इसका आपको कितना शुल्क देना होगा। तो आइये बताते हैं आपको:

[post_ads]

पासपोर्ट के प्रकार (Passport Type): भारत में पासपोर्ट तीन तरह के होते हैं।

  • पहला पासपोर्ट Adult 36 पेज का होता है।
  • दूसरा पासपोर्ट 60 पेजो वाला होता है।
  • इसके अतिरिक्त नाबालिगों के लिए सिर्फ 36 पेजो का जारी किया जाता है।

पासपोर्ट आवेदन शुल्क (Passport Application Fee):

सभी पासपोर्ट का शुल्क अलग-अलग होता है।

  • 36 पेज के पासपोर्ट के लिए आपको 1500 रुपये।
  • 60 पेज वाले पासपोर्ट के लिए आपको 2000 रुपये का शुल्क जमा करना होता है।
  • नाबालिगों के लिए 36 पेज के पासपोर्ट के लिए शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करना होगा।

यदि आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है, तो आपको 2000 रुपये का अतरिक्त शुल्क जमा करना पड़ता है।

Indian Passpost के लिए जरूरी दस्तावेज-

Documents Required for Passport – पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने से पहले आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 

वर्तमान पते के प्रमाण हेतु

जन्म तिथि के प्रमाण के लिए

आधार कार्ड

जन्म प्रमाण-पत्र

पानी का बिल

वोटर आईडी कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

10 वीं की मार्कशीट

पैन कार्ड

अन्य कोई संबंधित दस्तावेज

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Apply Online for Passport In India – यदि आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहतें हैं। तो आपको नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक में क्लिक करें:

Official Website: Passport-Seva-Kendra-Portal 

  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। 
  • अब आपको “नए यूज़र वाले बॉक्स (New User Registation)” पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप जिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • रेजिस्टशन पेज में जाने के बाद, आप जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें।
  • यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम वैसे ही लिखा है जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर लिखा हुआ है। अब पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरे।
  • जब आप अपनी सारी जानकारी भरलें तो “Register” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप दुबारा होम पेज पर जाये, और वहां पर आपको “Existing User Login” वाले हरे रंग के बटन में क्लिक करना है। 
  • User Login पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक फॉर्म आएगा। जिसमे आप अपना ईमेल आईडी लिखें और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
  • और आगे अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद “Login” पर क्लिक करें।

Apply Online for Indian Passport

  • अब आप “Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport” वाली लिंक पर पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर पहला Option है कि Form को Download करे और भरे तथा फिर से Upload करे।
  • लेकिन आपको Passport Online Application फॉर्म भरने के लिए इसके दूसरे Option में “Click Here To Fill the Application Form Online” पर Click करना है।
  • इसके बाद, आपको अपना State और District का चयन करना है उसके बाद “Next” पर क्लिक करे।
  • अब State और District, Select करने के बाद आपको “Fresh Passport” के Option पर क्लिक करना है।
  • अगर आपको Passport जल्दी चाहिए तो तत्काल का Option Select करे परन्तु इसके लिए आपको ज्यादा Charge करना होगा। इसलिए आप “Normal” को Select करे।
  • फिर अब Booklet के Page Select करे। अब नीचे दिए 3 Option में आप पहले Option को Select करे और अब “Next” पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपको अपनी निजी जानकारियां देनी होगीं।
  • इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों।
  • फॉर्म भरने के बाद, नीचे “Save My Details” पर Click करे और “Next” पर Click कर दे।

नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें

  • अब आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपको अपनी Family Details देनी होगीं।
  • फॉर्म भरने के बाद नीचे “Save My Details” पर Click करे और “Next” पर Click कर दे।
  • इसके बाद, एक बार फिर सामने एक और फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपको अपनी Present Residential Address की जानकारी देनी होगी। जानकारी देने के बाद “Save My Details” पर Click करे और “Next” पर Click कर दे।
  • अब अगले पेज पर आपको Emergency Contact के लिए किसी का नाम डालना है। आप अपने पिता का नाम या अपने किसी दोस्त का नाम डाल सकते है।
  • फिर Mobile Number डाले, Phone Number और Email ID भी डाल सकते है। उसके बाद फिर “Save My Details” पर क्लिक करके “Next” पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद, आपको References के लिए 2 लोगो की Contact Details देनी है। जो आपके लिए गवाह के तौर पर होंगे कि आपने जो जानकारी दी है वो सही है।
  • आप किसी 2 लोगो की जानकारी डालें जो आपको जानते हो अच्छे से और आप भी उन्हें जानते हो Details भर कर “Save” करके “Next” पर क्लिक करे।

[post_ads_2]

Tatkal Passport- भारत में तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करें

  • इसके बाद, आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां पहले विकल्प में “No” को Select करे। क्योंकि आप Fresh Passport के लिए Apply कर रहे है।
  • अगर आपने पहले कभी Passport के लिए Apply किया हो और आपको Passport न मिला हो तो “Yes’ पर क्लिक करे। और “Save Detail” करके “Next” पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज में आपको कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं। जैसे अगर आपका पुलिस स्टेशन में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तो आप सभी को कोई चयन नहीं करना है,
  • अगर आपने कभी अपराध किया है और आप जेल गए हो तो सभी सवाल अच्छे से पढ़ कर उत्तर दे और फिर “अगला” पर क्लिक कर दे। इसके बाद, जो पेज खुलेगा यहां आप अपनी Details देख सकते हो और अब अपनी Photo लगाये और Signature की Photo Upload कर सकते है उसके बाद “Next” पर क्लिक करे।

ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अन्य विवरण

  • अब आप “Preview Applications Form” पर क्लिक करके अपने फॉर्म की Details देख सकते है और प्रिंट भी ले सकते है।
  • इसके बाद, Page को Drop Down करे वहां आपसे पूछेंगे की आपकी Details को Third Party से Share करना चाहते है, तो इसे No Select करे।
  • फिर “Save My Details” पर क्लिक करे और “Submit Form” पर क्लिक कर दे।
  • अब आप उस एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले सब्मिट किया था। इसके पास में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद “Pay and Schedule Appointment” वाली लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपको पेमेंट करनी होगी, जो भी जरुरी राशि होगी उसके लिए “Online Payment” को सेलेक्ट करें और “Next” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त के बारे में आपको बताया जयेगा।
  • PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर लें।
  • इसके बाद, इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करें और “Pay and Book Appointment” वाली लिंक पर क्लिक करें।

Passport Seva Online Form Submission

  • इसके बाद, ये आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहाँ आप पहले थे।
  • फिर आपको एक पेज दिखेगा जिस पर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर आपको Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगी ।
  • अब आप “Print Application Receipt” पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे।
  • अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर “Print Application Receipt” पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद. आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

अब आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस Receipt के प्रिंट-आउट की जरूरत पडे़गी, तो इसे निकाल कर रख लें। आप निर्धारित समय पर Passport Sewa Kendra पर पहुंच जाएं, पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इस तरह से आप भारतीय पासपोर्ट हेतु आवेदन कर सकते हो।

Source : https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink#
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****