New Housing Scheme List 2021-22 नई अवास योजना लिसट 2021-22

New Housing Scheme List 2021-22 नई अवास योजना लिसट 2021-22

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए क्या प्रोसेस है, इसकी जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से साझा कर रहे है।  शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए awas yojana list देखने का अलग अलग तरीके है जिसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे। शहरी आवास योजना को PMAY-U जबकि ग्रामीण आवास योजना को PMAYG भी कहा जाता है। अगर आपने अपना घर पाने के लिए पीएम् आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो आपका यह जानना जरुरी है प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में आपका नाम शामिल है ये नहीं। 

जून 2015 में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई, प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) सरकार द्वारा वित्त सहायक योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश की आबादी के कमजोर वर्गों के लिए आवास को किफायती बनाना है। इसमें पर्यावरण के अनुकूल तरीकों का उपयोग करके चुनिंदा जगहों पर घरों का निर्माण करना शामिल है। 

New Housing Scheme List

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के अनुसार, PMAY योजना के तहत लाभार्थी ब्याज सब्सिडी के लिए पात्र हैं यदि वे घर खरीदने या बनाने के लिए ऋण लेते हैं।

  • नाम प्रधानमंत्री आवास योजना
  • जानकारी आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
  • प्रकार आवास योजना शहरी और ग्रामीण (Rural & Urban)
  • लिस्ट में नाम देखने की विधि ऑनलाइन
  • सम्बंधित पोर्टल rhreporting.nic.in & pmaymis.gov.in

PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) के उद्देश्य:

इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य देश के शहरी गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वर्ष 2022 तक किफायती आवास प्रदान करना है, जब भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा।

PMAY योजना के लाभार्थियों की सूची (Gramin & Shehari आवास योजना लिस्ट 2021)

PM आवास योजना लाभार्थियों की सूची के संबंध में मुख्य बिंदु यहां बताए गए हैं।

  • लाभार्थी मध्यम आय वर्ग (MIG), निम्न आय समूह (LIG), या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित हो सकते हैं।
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित लाभार्थियों को पीएमएवाई योजना के तहत पूर्ण सहायता प्राप्त होती है, जबकि एमआईजी और एलआईजी के तहत लोग क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है। 

PM Awas Yojana की विशेषताएं

इस योजना योजना को तीन चरणों में क्रियान्वित किया गया है।

  • योजना में 4041 वैधानिक शहर शामिल हैं, जिसमें 500 शहरों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है।
  • लाभार्थियों द्वारा लिए गए आवास ऋण पर 20 वर्षों के लिए प्रदान की गई ब्याज सब्सिडी की दर 6.5% है।
  • वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लाभार्थियों को जहां भी संभव हो घरों के आवंटन की प्राथमिकता दी जा रही है
  • क्रेडिट-लिंक्ड ब्याज सब्सिडी योजना के प्रारंभिक चरणों से ही सभी वैधानिक शहरों में लागू की गई है।

योजना की पात्रता

  • लाभार्थियों के घर की वार्षिक आय रुपये 6 लाख से 18 लाख के बीच होनी चाहिए। ।
  • आवेदक और उनके परिवार के किसी भी सदस्य के पास देश के किसी भी हिस्से में पक्का घर नही होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।

PMAY योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाना है। 
  • अब मेनू के तहत “नागरिक मूल्यांकन” विकल्प पर जाना है। 
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करना है, जिसके बाद आप आवेदन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित हो जाएंगे।
  • अब आवश्यकतानुसार अपना व्यक्तिगत विवरण भरना है। 
  • आवेदन पृष्ठ के अंत में, आपको एक विकल्प मिलेगा जो “मुझे पता है” से शुरू होता है। इस विकल्प को चेक करें और “सेव” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके आवेदन को सहेजने पर, सिस्टम एक आवेदन संख्या उत्पन्न करेगा। इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
  • अपना आवेदन डाउनलोड करें, उसका प्रिंट आउट लें और हार्ड कॉपी को CSC कार्यालय या अपने नजदीकी बैंक/वित्तीय संस्थान में जमा करें।

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के PMAY Urban List 2021-22 में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • अब आपको एक ऐसे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जिसमें आपके नाम, बीपीएल नंबर, मंजूरी आदेश, या पिता या पति के नाम जैसे विवरण की आवश्यकता होगी।
  • अब सभी जरुरि विवरण दर्ज करें और “खोज” विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आपका नाम PMAY सूची में है, तो वह दीखाई देगा अन्यथा नहीं। 

आवास योजना शहरी सूची – PMAY Shehari list 2021-22 में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • सर्वप्रथम आपको https://pmaymis.gov.in/ पर जाना है और “सेलेक्ट बेनिफिशियरी” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब ड्रॉप-डाउन मेनू से, नाम खोजने का विकल्प चुनना है ।
  • अब अपने नाम के पहले तीन अक्षर दर्ज करने है और “शो” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यदि आपका विवरण डेटाबेस का हिस्सा है, तो आपको अपना नाम दिखाई देगा, अन्यथा नहीं।

पंजीकरण संख्या के साथ PMAY ग्रामीण सूची 2021-22 में अपना नाम कैसे चेक करें New pmayg.nic.in 2021-22 gramin list

यदि आपका आवेदन प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए स्वीकार किया जाता है, तो आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। पंजीकरण संख्या के साथ awas yojana gramin list 2021 में आप अपना नाम इस तरह चेक कर सकते हैं:

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर जाना है और खोज विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें करना है। 
  • यदि आपका पंजीकरण नंबर PMAY डेटाबेस का हिस्सा है, तो आपका विवरण दिखाई देगा, अन्यथा नहीं।

PM Awas Yojana 2021 क्या है ?

  • 2015 से चली आ रही प्रधान मंत्री आवास योजना अब वर्ष 2021 में पहुँच गई है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को चुने हुए कॉम्पोनेन्ट के तहत लाभ मिलेगा। 

आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखते हैं ?

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभ मिलता है। ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों की सूची देखने के लिए आपको बताये गए पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा। 

शहरी या प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में नाम कैसे जानें ?

  • इसके लिए PMAY U portal पर मांगी गई जानकारी देनी होगी। 

आवास योजना से सम्बंधित ताज़ा अपडेट क्या है?

  • हाल ही में केंद्र ने 3.61 लाख नए घरों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। 
Source: http://pmaymis.gov.in/
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****

1 Comment

  1. Unknown

    Bihar imamagainj

Comments are closed