Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एमपी

Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एमपी

बेरोजगारी हमारे देश की सबसे बड़ी आर्थिक समस्या रही है और इसका मुख्य कारण हैं लोगों के पास पैसों की कमी। यानि उनके पास बेहतर वित्तीय सहायता न होने के कारण वे अपने लिए कोई रोजगार शुरू नहीं कर पाते। इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की श्रेणी में आते हैं। ऐसे लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है। ऐसी ही एक योजना है जिसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसका नाम “मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एमपी” है।

Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana

आपको Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP से जुडी सभी जानकारी देंगे  यह योजना खासकर अनुसूचित जाति (SC) के बीपीएल श्रेणी के लोगों को लाभ देने के लिए चलाई गई है। इसके अंतर्गत एससी के लोगों को छोटे उद्योग शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कम लागत वाले उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे या फिर कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाई जाएगी।

[post_ads]

  • मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2020
  • एमपी आर्थिक कल्याण योजना का उद्देश्य
  • मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लिए पात्रता शर्ते
  • MP आर्थिक कल्याण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज की सूची
  • मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एमपी 2020 आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन पत्रों का निराकरण
  • संपर्क करें (Contact Details)

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2020

Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP – इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी के द्वारा 1 अगस्त 2014 को की गई थी। तब से बहुत से लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इसके अंतर्गत कम लागत पर उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिससे कि अनुसूचित जाति (SC) के लोग अपना कोई छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें।

योजना का नाम

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

शुरुआत

CM
शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा

योजना के लाभार्थी


मध्यप्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग

परियोजना लागत

अधिकतम
50,000
रुपये

वित्तीय सहायता मार्जिन मनी

परियोजना लागत का
50
प्रतिशत

या अधिकतम
15,000
रुपये

संबंधित विभाग

पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

आधिकारिक वेबसाइट


http://mpscfdc.mp.gov.in

श्रेणी

राज्य सरकार योजना

एमपी आर्थिक कल्याण योजना का उद्देश्य

Objective of MP Arthik Kalyan Yojana – इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को कम लागत के उपकरण तथा/या कार्यशील पूजी उपलब्ध कराई जाएगी। योजना का लाभ नवीन उद्योगों/व्यवसाय आदि की स्थापना हेतु देय होगा। Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana की दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी इस प्रकार है।

योजना लागत

अधिक से अधिक
50,000
रुपए

आय श्रेणी


बीपीएल श्रेणी के लिए

आयु

18
से
55
वर्ष

वित्तीय सहायता

परियोजना लागत का
50%
या रू
15,000
अधिकतम

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लिए पात्रता शर्ते

Eligibility Conditions for Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्न योग्यता/पात्रता मानदंड होना आवश्यक है।

  • मध्यप्रदेश राज्य का निवासी।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने (BPL) वाले।
  • आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल उन्हीं उद्यमों को मिलेगा जो मध्य प्रदेश की सीमा के अंदर ही स्थापित हो।
  • आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक / वित्तीय संस्था / सहकारी बैंक का Defaulter नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से संबंधित होना चाहिए।

आप केवल एक बार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति पहले से ही किसी शासकीय उद्यमी/ स्वरोजगार योजना का लाभ ले रहा हो तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।

MP आर्थिक कल्याण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज की सूची

List of Documents Required for MP Arthik Kalyan Yojana – इस योजना में आवेदन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों (प्रमाण पत्रों) की सूची निम्न प्रकार से है।

राशन कार्ड (
Ration Card)

आवासीय प्रमाण पत्र (
Residence Proof)

जन्म प्रमाण पत्र (
Birth Certificate)

जाति प्रमाण पत्र (
Caste Certificate)

विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो )

वोटर आईडी
,

आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे से कोई एक )

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एमपी 2020 आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP 2020 Application Process – यदि आप भी इस योजना में अपना आवेदन/पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • इस योजना के लिए आवेदन आप ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं।

[post_ads_2]

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Application Form PDF प्राप्त करना होगा।
  • यह आवेदन पत्र आपको मुख्य कार्यालय अधिकारी/ जिला मध्यस्थ सहकारी विकास समिति / कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त होगा। या फिर आप ऑनलाइन भी ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको दो फॉर्म डाउनलोड करने होंगे। प्रपत्र-1 व प्रपत्र-2
  • Download Arthik Kalyan Yojana Application Form PDF Form-1 Form-2
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद, उसे सही से भरे तथा सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स उसके साथ संलग्न कर दे।
  • इसके बाद, इस आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें।
आवेदन पत्रों का निराकरण

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तहत प्राप्त आवेदन पत्र योजनान्तर्गत गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन निम्न चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
  • जिला कलेक्टर/कलेक्टर प्रतिनिधि – अध्यक्ष
  • सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आ0जा0क0 विभाग – सदस्य
  • महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र – सदस्य
  • जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक – सदस्य
  • मुख्यकार्यपालन अधिकारी/कार्यपालन अधिकारी / जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित – सदस्य-सचिव
संपर्क करें (Contact Details)
मप्र अनुविनि, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित,
  • पता: राजीव गाँधी भवन, 35, श्यामला हिल्स, भोपाल – 462002
  • फोन नंबर: (0755) 2661-744 / 803 / 629 / 2660538
  • फैक्स नंबर: (0755) 2661-612
  • ईमेल आईडी: [email protected]
Source : http://mpscfdc.mp.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****