आरटीई छतीसगढ़ प्रवेश 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र Online application form for RTE Chhattisgarh Admission 2020-21

आरटीई छतीसगढ़ प्रवेश 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र Online application form for RTE Chhattisgarh Admission 2020-21
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा का अधिकार के तहत छात्र / छात्राओं के लिए आरटीई छतीसगढ़ प्रवेश 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आमंत्रित कर रही है। इच्छुक छात्र, छात्रा उम्मीदवार आरटीई एड्मिशन 2020-21 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आरटीई छतीसगढ़ प्रवेश
Right to Education एक तरह की सरकारी योजना है, जिसके तहत सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों को आरटीई छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाइन प्रवेश 2020 की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित कर रही है। इस अधिनियम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित स्कूलों में बच्चों को प्रवेश पाने के लिए 25% कोटा आरक्षित हैं।
[post_ads]

आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आरटीई छत्तीसगढ़ एड्मिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश 2020-21 – ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण
RTE Online Admission Form 2020 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप्स नीचे दिये गए हैं:
आरटीई छत्तीसगढ़ ऑफिसियल वेबसाइट

उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जाना होगा, होमपेज पर स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करके “नया आवेदन भरें” के लिंक पर क्लिक करना है या सत्र 2020-21 हेतु नया आवेदन भरें पर भी क्लिक कर सकते हैं
आरटीई छत्तीसगढ़ एड्मिशन अप्लाई ऑनलाइन

जिसके बाद आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश 2020-21 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को देख कर आगे बढ़ना है जैसा की नीचे  दिखाया गया है:-
आवेदन भरते समय निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें:
  • पता – जिला, विकासखंड चुनने के पश्चात, शहरी अथवा ग्रामीण चुनें
  • शहरी में – नगरीय निकाय, वार्ड एवं मोहल्ले की जानकारी भरें
  • ग्रामीण में – ग्राम पंचायत, गाँव एवं मोहल्ले की जानकारी भरें
  • छात्र की जानकारी में – छात्र का नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं छात्र का आधार नंबर (आधार नंबर अनिवार्य नहीं है)
  • पालक की जानकारी में – छात्र के माता व पिता का नाम या पालक का नाम, उनका मोबाइल नंबर, उनकी जाती (ST/SC/OBC/जनरल) एवं उनके पूर्ण पते की जानकारी भरें
इसके पश्चात आवेदक को ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे, जिसमे उन्हें:
  • जन्म प्रमाण पत्र – बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (ए एन एम पंजीकृत कार्ड, अन्गंवाडी कार्ड, अस्पताल जन्म प्रमाण पात्र, स्व प्रमाणित पत्र (माता-पिता या अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित जन्मतिथि))

पता सत्यापन हेतु 

  • अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, वोटर आई डी कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र, चालक लाइसेंस/ ड्राइविंग लाइससें, गैस कनेक्शन बिल (जो की ३ महीने से अधिक पुराना ना हो ), किसान फोटो पासबुक (KCC कार्ड), पंजीकृत लीज़ / सेल / रेंट अग्रीमेंट (किरायानामा), मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, पता का प्रमाण पत्र के सरपंच के द्वारा या उसके समकक्ष अधिकार (उप – सरपंच या सचिव) के द्वारा सत्यापित किया हुआ (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) दिया जा सकता है, पता का प्रमाण पत्र फोटो के साथ जो की विधायक (MLA), सांसद (MP), तहसीलदार या राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया हुआ हो (उनके लेटरहेड में लिखा हुआ) दिया जा सकता है)
पहचान सत्यापन हेतु 
  • अभिभावक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र, चालक लाइसेंस/ ड्राइविंग लाइससें, किशन फोटो पासबुक (KCC), राशन पत्रिका, पी डी एस फोटो, कार्ड, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, उनके छायाचित्र पर राज्य राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा सत्यापित, राज्य या केंद्रीय प्रमाणित चिकित्सक द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र)
वर्ग हेतु 
  • चुने हुए वर्ग का प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड/ अंत्योदय कार्ड व सामाजिक एवं आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वे सूचि, 2011 के लिए पंजीयन क्रमांक भरना है
  • SC/ ST, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के लिए जाती प्रमाण पात्र (तहसीलदार द्वारा सत्यापित स्थायी जाति प्रमाण पत्र), वन निवासी के लिए (वन पट्टा) , दिव्यांग छात्र या HIV-ग्रस्त छात्र/अभिभावक के लिए (सरकारी अस्पताल से सत्यापित प्रमाण पत्र), अनाथ/ परित्यक्त एवं आत्मसमर्पित बच्चों के लिए (बाल कल्याण समिति द्वारा जारी सूची में नाम)
  • स्कूल का चयन प्राथमिकता अनुसार करें, एवं एक से अधिक स्कूल चुनें
प्राथमिकता – 1, 2, 3 इस प्रकार दें – जिस स्कूल में पहले प्रवेश चाहते हैं, उससे 1 पर रखें| एक स्कूल के लिए केवल एक प्राथमिकता हो सकती है
नोट: जो अभिभावक फॉर्म स्वयं/इन्टरनेट कैफ़े आदि से फॉर्म भर रहे हैं, कृपया फॉर्म एवं दस्तावेज़ नोडल अधिकारी के पास समयावधि अनुसार अवश्य जमा करें
CG RTE Admission 2020-21 Student Registration / Application
जिसके बाद आरटीई छत्तीसगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है:CG RTE Admission Application Registration Form
RTE छत्तीसगढ़ प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
जिसके बाद जिला, विकासखंड, ग्रामपंचायत, मोहल्ला आदि के बारे में जानकारी भर कर “जमा करें / Submit” बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा कर लेना ह
इसके अलावा उम्मीदवार RTE Chhattisgarh Application Form 2020 के लिए FAQ पर क्लिक करके सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न भी देख सकते हैं।
[post_ads_2]
CG आरटीई प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म

आरटीई पोर्टल पर सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर लेने के बाद अपने भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट के लिए आवेदकों को “स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन” के मेन्यू में “भरे हुए आवेदन प्रिंट करें” के लिंक पर क्लिक करना है या फिर इस डायरेक्ट लिंक (प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म) पर भी क्लिक कर सकते हैं। जिसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की नीचे इमेज में है:
CG RTE Admission Student Registration Print

यहाँ पर आवेदक को अपना आवेदन क्रमांक (एप्लीकेशन आईडी) और बच्चे की जन्म तिथि एंटर करनी होगी और “आवेदन प्रिंट करें” के बटन पर क्लिक करना है।
RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति
RTE के अंतर्गत छात्र की पंजीयन की स्थिति ऑनलाइन जाँचने के लिए इस http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/StudentRegistrationStatus.aspx लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद RTE के अंतर्गत छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्थिति के लिए नया पेज खुल जाएगा:
Track CG RTE Admission Application Status Online
यहाँ पर आवेदक को अपना आवेदन क्रमांक (एप्लीकेशन आईडी) और बच्चे की जन्म तिथि एंटर करनी होगी और “स्थिति देखें” के बटन पर क्लिक करना है।
आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश 2020 – पात्रता

RTE Chhattisgarh 2020 Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक नीचे दिये गए योग्यता मानदंड जांच सकते हैं:
  • आवेदक के माता-पिता की सालाना आय सभी स्रोतों से मिला कर 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe), अनाथ (Orphan) उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अनुसार सभी उम्मीदवार जिनका नाम बीपीएल सूची में है, वे भी एडमिशन ले सकते हैं।
  • विधालय में प्रवेश के समय आवेदनकर्ता की आयु 6 से 14 वर्ष की होनी चाहिए।
आरटीई छत्तीसगढ़ एडमिशन 2020 – रिपोर्टिंग दस्तावेजों की सूची
आरटीई छत्तीसगढ़ 2020 में प्रवेश प्राप्त करने के बाद रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची हम आपको नीचे देने जा रहे हैं:
  • माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र अगर बच्चा विकलांग है तो(Disability Certificate)
  • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  • BPL कार्ड
शिक्षा का अधिकार – आरटीई अधिनियम, 2009 (RTE Act) का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना है। वे छात्र जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं केंद्र सरकार उन सभी छात्रों के लिए कक्षा 8 वीं तक अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 25% सीटें आरक्षित करती है।
आरटीई प्रवेश 202020 छत्तीसगढ़ – स्कूलों की सूची

उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने पास के स्कूल की सूची ऑनलाइन भी देख सकते हैं। स्कूल की डीटेल देखने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक RTE Portal Chhattisgarh http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/StudentRegistration.aspx पर जायें
  • जिसके बाद ‘शाला चुनने हेतु आवश्यक जानकारी’ के सेक्शन में अपना जिला, शहरी / ग्रामीण, विकासखंड, मोहल्ला आदि चुने और नीचे दिये गए “स्कूल देखें” बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद स्कूलों की सूची खुल जाएगी, जहां पर आप अपने जिला के अनुसार स्कूल का चयन कर सकते हैं।
  • RTE Chhattisgarh Admission से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आवेदक नीचे दिये गए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं या फिर अपनी शिकायत http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Grievance/registration.aspx पर दर्ज करा सकते हैं।
  1. हेल्पलाइन नंबर : 011 – 411 – 32689
  2. ई-मेल आईडी :  [email protected]
Source : http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Index.aspx
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****