UP Pravasi Majdur Online Registration 2020 प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण 2020

UP Pravasi Majdur Online Registration 2020 प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण 2020

हम आपको इस लेख के माध्यम से “उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण” की जानकारी देंगे। जैसे कि आप सब जानते ही है कि आजकल पुरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन जारी कर दिया गया है। लेकिन बहुत से नौकरी पेशा वाले लोग, छात्र, मजदूर अभी भी बाहर किसी और राज्य में फंसे हुए है। जिस कारण उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्य में फंसे हुए लोगो को अपने घर वापस बुलाने के लिए यूपी प्रवासी घर वापसी (यात्रा) योजना शुरू की है।

UP+Pravasi+Majdur+Online+Registration

सभी प्रवासी श्रमिक/मजदूर और छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जिसके बाद नागरिक ई-पास (e-Pass) लेकर अपने घर वापस आ सकते हैं। इसके साथ ही योगी सरकार ने UP Majdur Helpline Number जारी किये हैं, जिसकी मदद से मजदूर इन हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। 


[post_ads] 
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण 2020
  • यूपी प्रवासी वापसी ऑनलाइन पंजीकरण की मुख्य विशेषताएं
  • Uttar Pradesh Pravasi Yatra Yojana Panjikaran (COVID 19)
  • उत्तर प्रदेश प्रवासी श्रमिक वापसी योजना हेल्पलाइन नंबर (राज्यवार)
  • बलिया के प्रवासी जो जनपद लौटना चाहते हैं (यहाँ से फॉर्म भरें)
  • उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी पंजीकरण (पूछे जाने वाले प्रश्न)
उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण 2020
UP Pravasi Majdur Registration (Helpline No) – उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। जैसे कि आपको विदित होगा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर में श्रमिक/कामगार/मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देश के अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों और कामगारों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर (राज्य-वार) जारी किये है। जिसकी जानकारी हमने नीचे टेबल में प्रदान करी है।
यूपी प्रवासी वापसी ऑनलाइन पंजीकरण की मुख्य विशेषताएं

Highlights of UP Migrant Workers Registration (Ghar
Wapsi Yojna):
योजना

का

नाम
यूपी

प्रवासी

वापसी

ऑनलाइन

पंजीकरण
सम्बंधित

विभाग
उत्तर

प्रदेश

श्रम

विभाग
शुरू

की

गयी
मुख्यमंत्री

योगी

आदित्यनाथ

जी

द्वारा
उद्देश्य
दूसरे

राज्यों

में

फंसे

लोगों
(
श्रमिक
)
की

घर

वापसी
लाभार्थी
प्रवासी

मजदूर
/
कामगार
टोल

फ्री

हेल्पलाइन

नंबर
1075 (Toll-Free)
आधिकारिक

वेबसाइट
योजना

प्रकार
प्रवासी

श्रमिक

घर

वापसी
(
यात्रा
)
योजना

Uttar Pradesh Pravasi Yatra Yojana Panjikaran (COVID 19)

UP Pravasi Majdur Registration Process – उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिक/कामगार, हरियाणा से 12 हज़ार श्रमिक/मजदूर और कोटा राजस्थान से 11 हज़ार से अधिक छात्र एवं छात्राओं को सुरक्षित घर पहुंचा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिए है कि राज्य में लौटने से पहले सभी प्रवासी श्रमिक/मजदूरों का स्वास्थ्य परिक्षण होना अनिवार्य रूप से होना चाहिए। बहार राज्यों से आये नागरिकों को पहले क्वारंटाइन सेंटर / शेल्टर होम में 14 दिन के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद ही नागरिक अपने-अपने घर जा सकते हैं। इसके साथ ही घर भेजते समय सभी श्रमिकों को राशन किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Read also : बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासी घर वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें

उत्तर प्रदेश प्रवासी श्रमिक वापसी योजना हेल्पलाइन नंबर (राज्यवार)


UP Pravasi Majdur Registration Helpline Numbers
(State-wise List):
महाराष्ट्र से यूपी आने वाले
700-7304-242 / 9454-400-177
तेलंगाना/आंध्र प्रदेश से यूपी आने वाले
98-866-400-721 / 9454-40-2544
गोवा/कर्नाटक से यूपी आने वाले
9415-90-4444 / 9454-400-135
पंजाब/चंडीगढ़ से यूपी आने वाले
9455-3511-11 / 9454-400-190
पश्चिम बंगाल से यूपी आने वाले
9639-981-600 / 9454-400-537
राजस्थान से यूपी आने वाले
945-44-10235 / 94544-05388
हरियाणा से यूपी आने वाले
94544-18828 / 94544-18828
बिहार/झारखण्ड से यूपी आने वाले
96216-50067 / 94544-00122
गुजरात से यूपी आने वाले
88819-54573 / 94544000191
उत्तराखंड/हिमाचल प्रदेश से यूपी आने वाले
80051-94092 / 94544-00155
मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ से यूपी आने वाले
94544-10331 / 94544-00157
दिल्ली/जम्मू-कश्मीर से यूपी आने वाले
8920827174 / 7839854579 / 9454400114 / 7839855711 /
7839854569।
ओडिशा से यूपी आने वाले
94544-00133
तमिलनाडु से यूपी आने वाले
9415114075 / 9454400162
उत्तर-भारत के राज्यों से यूपी आने वाले
9454441070 / 9454400148
केरल/लक्षद्वीप से यूपी आने वाले
6386725278 / 9936619394 / 9412194347

बलिया के प्रवासी जो जनपद लौटना चाहते हैं (यहाँ से फॉर्म भरें)


[post_ads_2] 

District Ballia Pravasi Majdur Online Registration Form – सभी सम्बंधित को सूचित किया जाता है कि विभिन्न राज्यों में फसे कार्मिकों/मजदूरों के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि केवल ऐसे श्रमिक, मजदूर या व्यक्ति जो विभिन्न राज्यों के Quarantine Center में रखे गये है, तथा वहाँ 14 दिन का कोरान्टाइन अवधि पूर्ण करने के बाद जो मेडिकल रुप से ठीक है। अभी केवल उन्हें ही वापस यूपी बुलाया जायेगा। इस क्रम में मध्य प्रदेश के ऐसे व्यक्तियो की वापसी 30/04/2020 से प्रारम्भ है। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्रक्रिया प्रारंभ होने पर समाचार पत्रों द्वारा सुचना प्रेषित होगी।

नोट – अन्य जिलों के प्रवासी मजदूर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जल्द ही उपलब्ध होंगे। जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार इसकी जानकारी साझा करेगी। हम उसे इस पोर्टल में अपडेट कर देंगे। इसके लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें।

Source : http://uplabour.gov.in

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****

1 Comment

Comments are closed