All set for Kumbh Mela- 2019 at Prayagraj प्रयागराज में कुंभ मेला- 2019 की तैयारी पूरी

Press Information Bureau 
Government of India
Ministry of Culture
13-January-2019 13:44 IST
All set for Kumbh Mela- 2019 at Prayagraj 
First Shahi Snan of Akharas on 15th January , Event to be broadcast Live by All India Radio & Doordarshan. 
Elaborate arrangements for Coverage by Akashvani & Doordarshan 
Kumbh Mela-2019, the world’s largest congregation of humanity at one place is all set to take place at Prayagraj early morning on Tuesday, 15th January ,2019. The first bathing festival of Prayagraj Kumbh will be held on the same day. The first Shahi Snan royal bathing of Akharas will be held on the occasion. Which marks the begining of Kumbh. Massive arrangements have been made by Mela administration for peaceful bathing and eleborate security arrangements are also in place for processions of Akharas from their camps to bathing ghats for Shahi bathing. Administration has announced ban on the entry of vehicles into Mela area from tomorrow.
Kumbh+Mela
Both national broadcasters of Doordarshan and All India Radio of Prasar Bharati have made massive arrangements to telecast and broadcast the events of Prayagraj Kumbh 2019. All India Radio AIR has set up a separate one kelowat FM transmitter namely Kumbhvani for the purpose. It will be run and maintained by the AIR Allahabad. Broadcast from this FM channel will be initiated from tomorrow at 5.55 AM and it will be continued 10.05 PM. It will be functional by March 4,2019. Broadcast from this special transmitter will be heard in the radius of across 35 kilometers. AIR Allahabad has set up a studio at Kumbh Mela area and it will be functional till March 4 the last bathing festival of the Kumbh Mela. AIR, first time, has also made arrangements for live streaming on U Tube of all programs broadcast from Kumbhvani FM channel.
Live broadcast and telecast of all three Shahi Snan (Bathing) of Akharas on Makar Sankranti 15th January, Mauni Amasya 4th February and Basant Panchami10th February will be made by both Doordarshan and AIR on national hookup. Live coverage of remaining bathing festivals of Paush Purnima, Maghi Purnima and Maha Shivratri will be telecast by DDUP and it will also be available on DD India channel. Doordarshan will start its telecast of special programs on Kumbh Mela from January 15 and about three hours programs based on the activities in the Mela area will be made every day. DD and AIR set up about one dozen booths for live coverage and commentary of Shahi Snan. DD has installed multi camera set up at about half a dozen places across the Mela. Doordarshan has deployed about 150 personnel from Program,Engineering and News wings for the purpose. Both AIR and DD have set up their camps in the Mela area. 
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
संस्कृति मंत्रालय 
13-जनवरी-2019 16:09 IST
प्रयागराज में कुंभ मेला- 2019 की तैयारी पूरी
15 जनवरी को अखाड़ों का पहला शाही स्नान, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन द्वारा समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा 

आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा कवरेज की व्यापक व्यवस्था 
एक ही स्थान पर मानवता का विश्व का सबसे बड़ा समागम, कुंभ मेला- 2019 का मंगलवार, 15 जनवरी 2019 को तड़के प्रयागराज में आरंभ होना तय है। प्रयागराज कुंभ का पहला स्नान पर्व उसी दिन आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर अखाड़ों का पहला शाही स्नान होगा जो कुंभ के आरंभ का सूचक है। शांति पूर्ण स्नान के लिए मेला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये है और शाही स्नान के लिए अखाड़ों के उनके शिविरों से स्नान घाट के लिए जूलूसों के लिए भी विस्तृत व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने कल से मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की घोषणा की है।
Kumbh+Mela
प्रसार भारती के दोनों राष्ट्रीय प्रसारकों- दूरदर्शन एवं आकाशवाणी ने प्रयागराज कुंभ 2019 की घटनाओं के प्रसारण और उन्हें सीधा प्रसारित करने के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की है। आकाशवाणी ने इस उद्देश्य के लिए कुम्भवाणी के नाम से एक अलग से एक किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना की है। इसका संचालन और रखरखाव आकाशवाणी इलाहाबाद द्वारा किया जाएगा। इस एफएम चैनल से प्रसारण कल सुबह 5.55 बजे शुरू किया जाएगा और इसे 10.05 बजे जारी रखा जाएगा। यह 4 मार्च, 2019 तक क्रियाशील रहेगा। इस विशेष ट्रांसमीटर से प्रसारण 35 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा। आकाशवाणी इलाहाबाद ने कुंभ मेला क्षेत्र में एक स्टूडियो स्थापित किया है और यह कुंभ मेले के अंतिम स्नान पर्व 4 मार्च तक क्रियाशील रहेगा। आकाशवाणी ने पहली बार कुंभवाणी एफएम चैनल से प्रसारित सभी कार्यक्रमों के यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था की है।
मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को अखाड़ों के तीनों शाही स्नान, 4 फरवरी मौनी अमास्या और 10 फरवरी को बसंत पंचमी का दूरदर्शन और आकाशवाणी दोनों द्वारा सीधा प्रसारण और प्रसारण, नेशनल हुकअप पर किया जाएगा। पौष पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के शेष स्नान पर्वों का लाइव कवरेज डीडीयूपी द्वारा प्रसारित किया जाएगा और यह डीडी इंडिया चैनल पर भी उपलब्ध होगा। दूरदर्शन 15 जनवरी से कुंभ मेले पर विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू करेगा और हर दिन मेला क्षेत्र में गतिविधियों पर आधारित लगभग तीन घंटे के कार्यक्रम बनाए जाएंगे। डीडी और आकाशवाणी ने शाही स्नान की लाइव कवरेज और कमेंट्री के लिए लगभग एक दर्जन बूथ स्थापित किए है। डीडी ने पूरे मेले में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर मल्टी कैमरा स्थापित किया है। दूरदर्शन ने इस उद्देश्य के लिए कार्यक्रम, इंजीनियरिंग और समाचार विंग के लगभग 150 कर्मियों को तैनात किया है। आकाशवाणी और डीडी दोनों ने मेला क्षेत्र में अपने शिविर लगाए हैं।
****

1 Comment

Comments are closed