How to get SBI E Mudra Loan under Pradhan Mantri Mudra Yojana. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें।

How to get SBI E Mudra Loan under Pradhan Mantri Mudra Yojana. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें। 

आज हम बात करेंगे एसबीआई ई मुद्रा लोन जो की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है। “एसबीआई ई मुद्रा लोन” भारतीय स्टेट बैंक खाता धारकों के लिए शुरू किया गया है। जो सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के इच्छुक हैं। इस योजना के तहत, अपीलकर्ता रु 50,000 तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण को 60 महीनों की अवधि (3 महीने की अधिस्थगन अवधि सहित) के लिए सावधि ऋण के रूप में दिया जाएगा। 9% प्रति वर्ष के ब्याज के साथ ऋण की चुकौती 3 महीने की अधिस्थगन अवधि के बाद शुरू होगी। ई मुद्रा ऋण के बारे में अधिक जानने के लिए निचे का पूरा लेख पढ़े।

Pradhan+Mantri+Mudra+Yojana

इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें :-

  • SBI – एसबीआई ई मुद्रा लोन क्या है?
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन 2019 पात्रता मानदंड
  • एसबीआई ई-मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण 2019
  • Download: SBI-Mudra-Loan-Yojana-Application-Form-PDF
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ई मुद्रा लोन सुविधा को ऐसे लोगों के लिए शुरू किया गया जो कि पैसे की कमी के कारण अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं। ये सुविधा स्टूडेंट्स को भी फायदा पहुंचाएगी और महिलाएं भी इस लोन के कारण मदद पा सकेगी। ये लोन सरकार की तरफ से दिया जाएगा और इसे सरकारी बैंकों से ही ले सकेंगे, जिसमें SBI जैसे बैंक प्रमुख हैं। 
SBI – एसबीआई ई मुद्रा लोन क्या है?

What is SBI E-Mudra Loan – एसबीआई ई मुद्रा लोन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का एक हिस्सा है। PMMY को 8 अप्रैल 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत, 10 लाख रुपये तक का ऋण सूक्ष्म उद्यमों / इकाइयों को प्रदान किया जाएगा, जो कि संबद्ध कृषि सहित विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में हैं। ई-मुद्रा लोन उन एसबीआई खाता धारकों को प्रदान करेगा जो सूक्ष्म उद्यम (MSME) व्यक्तिगत शुरू करना चाहते हैं। बहुत से लोग जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे पैंसो की कमी के कारण ऐसा करने में विफल रहते हैं। SBI ई मुद्रा लोन पर 9% की ब्याज दर के साथ Rs. 50,000 तक लोन दिया जाएगा।

योजना

का

नाम
प्रधानमंत्री

मुद्रा

योजना

के

तहत
SBI E-Murda Loan

शुरू

किया

गया
भारतीय

स्टेट

बैंक

द्वारा
लक्ष्य

समूह
सूक्ष्म

उद्यम
(MSME) –
व्यक्तिगत
लोन

का

प्रकार
टर्म

लोन
ऋण

की

राशि
50,000
रुपये

तक
ऋण

अवधि
60
महीने
(3
महीने

की

अधिस्थगन

अवधि

सहित
)
ब्याज

दर
9% PA
आधिकारिक

वेबसाइट
एसबीआई ई-मुद्रा लोन 2019 पात्रता मानदंड-
SBI E-Mudra Loan 2019 Eligibility Criteria – यदि एसबीआई ई मुद्रा लोन का लाभ लेना हैं। तो निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है।
  • आवेदक को शिशु के लिए मुद्रा स्कोरिंग कार्ड में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • वह व्यक्ति भारत का निवासी हो और उसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • बचत बैंक / एसबीआई के साथ चालू खाते को बनाए रखने वाले मौजूदा व्यक्तिगत ग्राहक ई-मुद्रा डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पहले में किसी एसएमई ऋण का लाभ नहीं उठाया।
  • CRIF हाई मार्क से संतोषजनक ब्यूरो रिपोर्ट और बैंक के मानकों पर खरा उतरे।
  • बैंक से आधार लिंक होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है।

एसबीआई ई-मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण 2019


SBI E-Mudra Loan Online Application/Registration 2019 – यदि आप इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
  • सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Official-Website: State – Bank-Of-India-SBI-Portal
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। 
  • अब आप “Other Services” के अनुभाग पर जाएं और होम पेज से “e-Mudra” खोजें।
  • अब “Click Here” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आपको स्क्रीन पर एक नया वेब पेज दिखाई देगा।
  • अब यहां आपको स्क्रीन पर पहले पूछे गए विवरण दर्ज करने होंगे, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर OTP उत्पन्न करें और दिए गए स्थान पर OTP दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जैसा नीचे दर्शाया गया है।
  • इसके बाद, आपको अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर डालना होगा। फिर लोन राशि डालनी होगी।
(जैसा के आपको बताया गया है अधिकतम लोन राशि पचास हजार है तो इससे ज्यादा राशि आप नहीं डाल पाएंगे)
  • इसके बाद “Proceed” पर क्लिक करें।
  • Proceed पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल (पैन नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनरशिप, मासिक आमदनी, परिवार में आश्रित सदस्यों की जानकारी, सोशल केटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिटी इत्यादि) भरनी होंगी।
  • और फिर से “Proceed” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, अगले पेज में आपसे बिज़नेस की जानकारी मांगी जाएगी।
  • अब सब भरने के बाद, आपको अगले पेज में आपके द्वारा भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जायेगी ।
  • अगर सब सही लगे तो टर्म और कंडीशन बॉक्स को चेक करके “Proceed to this sign” पर क्लिक कर दें ।
  • इसके बाद, अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से इ-साइन किया जाएगा।
  • और आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा, OTP डाल कर इ साइन करना होगा। 
  • ये सही से हो जाने पर अगले पेज में आपको कन्फर्मेशन दिखेगा उसके बाद “Proceed” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एक नया पेज में आपको बताया जाएगा के आपका SBI E-Mudra Loan आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। इसका प्रिंट अवश्य निकल लें।
नोट – दोस्तों, अभी कुछ समय के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट बंद की गयी है। स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से SBI E-Mudra Loan Scheme की तमाम जानकारी व् सामग्री को अपडेट की जा रही है। आशा करते हैं जल्द ही ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण दोबारा से लिए जायेंगे।
*****