LINKING AADHAAR WITH TICKET ,आधार को टिकट के साथ जोड़ा जाना

LINKING AADHAAR WITH TICKET ,आधार को टिकट के साथ जोड़ा जाना

(क) जी नहीं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) यूजर आईडी (पहचान) को आधार नम्बर से जोड़ना ऐच्छिक है और आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलवे टिकटों की बुकिंग करने के लिए यह किसी व्यक्ति के लिए अनिवार्य नहीं है। बहरहाल, यदि वे एक माह में 6 से अधिक टिकटों को बुक करना चाहते हैं तब आईआरसीटीसी यूजर आईडी के साथ अपना संबंधित आधार नंबर लिंक करना और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि यात्री सूची में कम-से-कम एक यात्री की पृष्टि आधार के माध्यम से की जा सके।
आधार+को+टिकट+के+साथ+जोड़ा+जाना
(ख) से (3)  प्रारंभ में, यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी आफ इंडिया (यूआईडीएआई) डाटाबेस और आईआरसीटीसी के डाटाबेस में नाम का मेल न खाने के कारण उपयोगकर्ताओं को अपना आधार नंबर आईआरसीटीसी उपयोगकर्ता आईडी से लिंक करने के दौरान हुई असुविधा के बारे में उपयोगकर्ताओं से कुछ शिकायतें प्राप्त हुईं थी। इस मामले का समाधान कर लिया गया है और इस बारे में अब कोई शिकायत नहीं है।
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
लोक सभा
13.02.2019 के
अतारांकित प्रश्न सं. 1726 का उत्तर
आधार को टिकट के साथ जोड़ा जाना
1726. श्री भोला सिंह :
क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
  • (क) क्या रेलगाड़ियों में आरक्षण हेतु यात्रियों के लिए आधार का आईआरसीटीसी के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;
  • (ख) क्या आधार कार्ड और आईआरसीटीसी की आईडी में दी गई जानकारी के मिलान नहीं होने के कारण यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण कराने में परिशानियां हो रही हैं;
  • (ग) यदि हां, तो ब्यौरा क्या है और इसके क्या कारण हैं;
  • (घ) क्या सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए कोई प्रयास किए हैं; और
  • (ड) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;
उत्तर
रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री 
(श्री राजेन गोहांई)
(a)  No, Madam. Linking Aadhaar Number with Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) User ID (Identity) is optional and not mandatory for individual users booking Railway tickets through IRCTC. However, if they want to book more than 6 tickets a month, then linking their respective Aadhaar number with the IRCTC User ID and ensuring that at least one of the passengers in the passenger list is verifiable through Aadhaar is necessary. 
LINKING+AADHAAR+WITH+TICKET
(b) to (e)  Initially, some complaints were reported from users about the inconvenience faced while linking their Aadhaar Number with IRCTC User ID on account of mismatch in names in the Unique Identification Authority of India (UIDAI) database and the IRCTC database. This issue has since been resolved and there are no complaints on this account now.

The above statement was submitted by Ministry of Railways of undermentioned Lok Sabha Question:-


GOVERNMENT OF INDIA 
MINISTRY OF RAILWAYS 
LOK SABHA 
UNSTARRED QUESTION NO. 1726 
TO BE ANSWERED ON 13.02.2019 
LINKING AADHAAR WITH TICKET 
1726. SHRI BHOLA SINGH: 
Will the Minister of RAILWAYS be pleased to state: 
  • (a) whether linking Aadhaar with IRCTC has been made compulsory for the passengers for reservation in trains and if so, the details thereof; 
  • (b) whether passengers are facing problems in online reservation due to mismatch of information given in Aadhaar card and ID of IRCTC; 
  • (c) if so, the details of the reasons therefor; 
  • (d) whether the Government has made any efforts to deal with this problem; and 
  • (e) if so, the details thereof? 
ANSWER 
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF RAILWAYS 
(SHRI RAJEN GOHAIN)
As above 
*****