Union Public Service Commission introduced the new facility of Withdrawal of Application संघ लोक सेवा आयोग ने आवेदन वापस लेने की सुविधा की शुरूआत की

Press Information Bureau 
Government of India
UPSC
04-December-2018 16:21 IST
Window for withdrawal of online application: Combined Defence Services Examination (I), 2019 

The Union Public Service Commission has introduced the facility of Withdrawal of Application. This facility has enabled the Commission to work with genuine and serious candidates, who can be provided better facilities as also enhancing the efficiency of the Commission’s examination system.
Union+Public+Service+Commission
The window for withdrawal of the application for the Combined Defence Services Examination (I), 2019 is active now and will be available till 10.12.2018 (6:00 p.m.) 
On successful completion of withdrawal of application, email and SMS will be sent to the candidate to confirm the withdrawal. Once application has been withdrawn, it cannot be revived under any circumstances.
See this UPSC.
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
संघ लोक सेवा आयोग 
04-दिसंबर-2018 17:16 IST
ऑनलाइन आवेदन वापस लेने के लिए विंडो: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (प्रथम), 2019
संघ लोक सेवा आयोग ने आवेदन वापस लेने की सुविधा की शुरूआत की है। इस सुविधा से आयोग वास्तविक और गंभीर उम्मीदवारों के साथ काम करने में सक्षम होगा। ऐसे उम्‍मीदवारों को आयोग बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और अपनी परीक्षा प्रणाली की दक्षता बढ़ाने में समर्थ होगा। 
Union+Public+Service+Commission

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (प्रथम), 2019 के लिए आवेदन वापस लेने की विंडो अब सक्रिय है और यह सुविधा https://upsconline.nic.in पर 10.12.2018 (6:00 बजे) तक उपलब्ध होगी।

आवेदन वापस लेने के कार्य का सफलतापूर्वक समापन होने के बाद आवेदन वापस लेने वाले उम्‍मीदवारों को आवेदन वापस लेने की पुष्टि के लिए एसएमएस भेजा जाएगा। एक बार आवेदन वापस लेने के बाद किसी भी परिस्थिति में ऐसे आवेदन को दोबारा स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।