National Commission for Women to support Women for Education and Skill Development in Northeast राष्ट्रीय महिला आयोग पूर्वोत्तर क्षेत्र के महिलाओं के शिक्षा और विकास कार्यक्रम में मदद करेगा

Press Information Bureau
Government of India
Ministry for Development of North-East Region
03-December-2018 17:21 IST
National Commission for Women to support livelihood programmes in Northeast
National Commission for Women (NCW) will support Northeast livelihood programmes for women, particularly for those in younger age group, through Skill development and Specialized training, which can enable them to earn their living and also empower them as individuals. This was discussed at a meeting between Union Minister of State (Independent Charge) Development of North Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, Dr Jitendra Singh and the newly appointed member of the three-member National Commission for Women, Smt Soso Shaiza, who called on the Minister here today.
NCO+to+Support+Women
During the meeting, it was observed that even though the women in Northeast, by and large, are quite emancipated as far as their contribution in outdoor work is concerned, but there was a huge scope for raising the levels of education among the women living in remote and rural areas, and also to impart skill training to make them self – reliant.
Dr Jitendra Singh said that the National Commission for Women can supplement its efforts and resources in carrying forward several of the women oriented projects which are already undertaken by the Ministry of Development of North-eastern Region and the NEC. In this regard, he made a special mention of a number of Self Help Groups (SHGs) of women doing a commendable work in the region.
The issue of Northeast women, particularly of younger age groups, living in metros like Bengaluru and Mumbai was also discussed. Dr Jitendra Singh informed Smt Shaiza that the construction work of an exclusive hostel in Bangalore University campus for girl students from Northeast is almost complete and the entire project has been funded by North Eastern Council / DoNER Ministry. He also informed that the upcoming hostel for Northeast students in Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi will include accommodation for 200 girl students also.
Smt. Soso Shaiza was assured by the Minister that the PSUs working under the Ministry of Development of Northeastern Region will offer their collaboration and cooperation in women oriented welfare programmes in the region.
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय
03-दिसंबर-2018 19:05 IST
राष्ट्रीय महिला आयोग पूर्वोत्तर क्षेत्र में महिलाओं के लिए आजीविका कार्यक्रम में मदद करेगा
राष्ट्रीय महिला आयोग कौशल विकास और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में महिलाओं विशेषकर युवा महिलाओं के लिए आजीविका कार्यक्रम में मदद करेगा ताकि वे सशक्त बन सकें और अपनी आजीविका चला सकें। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक लोकशिकायत एवं पेशंन और परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा राष्ट्रीय महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती सोसो शाइजा के बीच आज नई दिल्ली में हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई।
NCO+to+Support+Women
बैठक में यह देखा गया कि बाहरी कामकाज में पूर्वोत्तर क्षेत्र की महिलाएं काफी सक्रिय रही हैं लेकिन इसके बावजूद दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए अभी भी काफी गुंजाइश बाकी है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता भी महसूस की गई ।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि महिला आयोग उनके मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में मदद कर सकता है। उन्होंने इस संदर्भ में पूर्वोत्तर की कई महिला स्वसहायता समूहों का उल्लेख किया और कहा कि यह समूह सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
बैठक में बेंगलूरू और मुम्बई में रह रही पूर्वोत्तर क्षेत्र की महिलाओं के विषय पर भी चर्चा की गई। डॉ. सिंह ने श्रीमती शाइजा को बताया कि बेंगलूरू विश्वविद्यालय परिसर में पूर्वोत्तर की छात्राओं के लिए महिला छात्रावास बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके लिए पूरी आर्थिक मदद पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी पूर्वोत्तर की छात्राओं के लिए एक महिला छात्रावास बनाया जा रहा है जिसमें 200 छात्राएं रह सकती हैं।
डॉ. सिंह ने श्रीमती शाइजा को भरोसा दिलाया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत काम करने वाले सार्वजनिक उपक्रम भी इस क्षेत्र में महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों में सहयोग देंगे।