Every child should be encouraged to take part in sports or sporting activity: Vice President प्रत्‍येक बच्‍चे को किसी भी खेल में दिलचस्‍पी लेने के लिए प्रोत्‍साहित करें : उपराष्‍ट्रपति

Press Information Bureau
Government of India
Vice President’s Secretariat
24-December-2018 14:07 IST
Every child should be encouraged to take up some form of sporting activity: Vice President

Sports should become an essential element of education; Compliments Ace Badminton Player P.V. Sindhu for her accomplishments; P.V. Sindhu meets Vice President

 sporting+activity
The Vice President of India, Shri M. Venkaiah Naidu complimented Ace Badminton Player Ms. P.V. Sindhu for her recent victory where she has scripted history by becoming the 1st Indian to win BWF World Tour Finals. She made all of us proud, he said after interacting with Ms. Sindhu and her family members who called on the Vice President, in Hyderabad today.

Shri Naidu appreciated Ms. Sindhu for being consistent with her performance and said that she was a role model for youngsters. The youth must draw inspiration from her dedication, hard work, and passion for the game, he added.

Talking about the importance of sports, and physical activity in improving the overall personality of a human being, the Vice President said that every child should be encouraged to take up some form of sporting activity from early days. He said that participating in sports will instill confidence, team spirit and helps children to become better human beings.

Saying that it was essential to be a healthy nation to become a wealthy and prosperous nation, the Vice President stressed the need for the younger generation to stay healthy to take active participation in the development of our nation. We must remember that it is essential to be a healthy nation to become a wealthy and prosperous nation, he added.

Shri Naidu complimented Badminton coach Shri Pullela Gopichand and all those training the sports talent in our nation and lauded their efforts in mentoring the sportsmen and athletes. He also complimented Ms. P.V. Sindhu’s parents for supporting her career throughout.

पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
उप राष्ट्रपति सचिवालय
24-दिसंबर-2018 20:18 IST
प्रत्‍येक बच्‍चे को किसी भी खेल में दिलचस्‍पी लेने के लिए प्रोत्‍साहित करें : उपराष्‍ट्रपति

खेलकूद को शिक्षा का एक आवश्‍यक अंग बनाया जाए सर्वश्रेष्‍ठ बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिन्‍धु को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी पी.वी.सिन्‍धु ने उपरा‍ष्‍ट्रपति से मुलाकात की

 sporting+activity

उपराष्‍ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने सर्वश्रेष्‍ठ बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी.वी. सिन्‍धु को उनकी हाल की विजय के लिए बधाई दी है। सुश्री सिन्‍धु ने बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल में विजय पाने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचा है। सुश्री सिन्‍धु और उनके परिवार के सदस्‍यों ने आज हैदराबाद में उपराष्‍ट्रपति से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि सिन्‍धु ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा किया है।

श्री नायडू ने अपने प्रदर्शन में एकरूपता बनाये रखने के लिए सुश्री सिन्‍धु की सराहना की और कहा कि वे युवाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। युवाओं को उनके समर्पण, कठोर परिश्रम और खेलों के प्रति उनके जुनून से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मनुष्‍य के सम्‍पूर्ण व्‍यक्तित्‍व को बेहतर बनाने के लिए खेलों और शारीरिक गतिविधियों के महत्‍व के बारे में बातचीत करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रत्‍येक बच्‍चे को शुरू से ही किसी खेल में दिलचस्‍पी लेने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से आत्म-विश्‍वास बढ़ता है, टीम भावना पैदा होती है और बच्‍चों को बेहतर मनुष्‍य बनाने में मदद मिलती है।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि एक सम्‍पन्‍न और समृद्ध राष्‍ट्र बनने के लिए एक स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र बनना जरूरी है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को राष्‍ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए स्‍वस्‍थ रहना होगा। हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि एक सम्‍पन्‍न और समृद्ध राष्‍ट्र बनने के लिए स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र बनाना जरूरी है।

श्री नायडू ने बैडमिंटन कोच श्री पुलेला गोपीचंद और देश में खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने वाले सभी कोचोंको बधाई दी और खिलाडि़यों त‍था एथलीटों को बनाने में उनके प्रयासों की सराहना की। उपराष्‍ट्रपति ने सुश्री पी.वी. सिन्‍धु के पूरे करियर में उन्‍हें सहयोग देने के लिए उनके माता-पिता की सराहना की।
*****